रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में कल 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने एक्स पर कहा, जय जोहार! आप सबने नाश्ता कर लिया होगा. अब अपना फ़ोन उठाइए और रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों और पड़ोसियों को फ़ोन लगाइए, मेसेज भेजिए और कल जरूर मतदान करने के लिए कहिए. उन्हें हर एक वोट की कीमत समझाइए । हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को जिताना है..
Comments