चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दल हुए रवाना,6 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी कराएंगे मतदान

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दल हुए रवाना,6 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी कराएंगे मतदान

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार :विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्य को सुचारू संपन्न कराने के लिए आज जिले में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिले में मतदान तिथि मंगलवार 17 नवम्बर 2023 को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी परिसर में मतदान दलों ने निर्वाचन कार्य के लिए सामग्री ली एवं अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने रवाना हुए। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया है, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी होगी। 

जिले में चारों विधान सभा क्षेत्र के लिए 1 हजार 9 मतदान केंद्र बनाएं गए है। जिसमें बिलाईगढ़ में 129, कसडोल में 402, बलौदाबाजार 196 एवं भाटापारा में 282 मतदान केंद्र शामिल है। जिसमें से,1 अति संवेदन शील एवं 437 राजनैतिक संवेदन शील मतदान केंद्र है। 

1009 मतदान केंद्रों के लिए 6 हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी पीठासीन,मतदान अधिकारी-1,2 एवं 3, सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, नोडल अधिकारी के रूप में लगाई गई है। इसके साथ ही शांति पूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से सीआईएसएफ के 24 कंपनी लगभग 2400 जवान,एवं 1500 पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।

बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कुल 8लाख 94 हजार 582 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें 4 लाख 47हजार 430 पुरुष,4 लाख 47 हजार 136 महिला, 8155 दिव्यांग तथा 16 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। जिसमे

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 बिलाईगढ़ में मतदान केंद्र संख्या 129, कुल मतदाता 1 लाख 1 हजार 635,पुरुष 51140, महिला 50494,दिव्यांग 820 एवं तृतीय लिंग 1, 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 कसडोल में मतदान केंद्र 402, कुल मतदाता संख्या 361626,पुरुष 181287,महिला 180336, दिव्यांग 3335 एवं तृतीय लिंग 3,

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 बलौदाबाजार में मतदान केंद्र संख्या 196, कुल मतदाता 1 लाख 78 हजार 576,पुरुष 89 हजार 10,महिला 89 हजार 566, दिव्यांग 1664 एवं तृतीय लिंग 00, 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 46 भाटापारा में मतदान केंद्र संख्या 282, कुल मतदाता 2 लाख 52 हजार 745, पुरुष 1 लाख 25 हजार 993,महिला 1 लाख 26 हजार 740, दिव्यांग 2336 एवं तृतीय लिंग 12 मतदाता हैं। वितरण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा,जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर बीसी एक्का,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,सभी रिटर्निग अधिकारी, सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

*पहली बार वेबकास्टिंग की सुविधा, निर्वाचन आयोग रखेगी सीधी नजर*

बलौदाबाजार भाटापारा जिले में मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में मतदान गतिविधियों पर निगरानी करने के लिए 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिसके बिलाईगढ़ 21, कसडोल में 214, बलौदाबाजार 110 एवं भाटापारा में 160 मतदान केंद्रों की सीधी वेबकास्टिंग की जाएगी। मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट-गाईड,एनसीसी कैडेट का सहयोग लिया जाएगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments