प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल सह पार्क जा रहे थे। तभी उनके सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में बीते बुधवार को उस उक्त अफरा-तफरी मच गई, जब प्रधानमंत्री जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल सह पार्क जा रहे थे। तभी रेडियम रोड में अचानक एक महिला प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के सामने आ गई। महिला के अचानक सामने आ जाने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। आननफानन में सुरक्षाकर्मी महिला को वहां से ले गए। इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हुई चूक के लिए एक एएसआई और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि काफिले के सामने आने वाली महिला की पहचान संगीता झा के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर अपने पति से परेशान थी और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती थी।
Comments