जैजैपुर - नवगठित सक्ती जिले की जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 सालों के बाद राजनीतिक समीकरण बदलने की उम्मीदें नजर आ रही हैं,तथा मालखरौदा विधानसभा से अलग होकर बने साल 2008 में जैजैपुर
विधानसभा क्षेत्र में पहली बार पहले विधायक के रूप में कांग्रेस के महंत
रामसुंदरदास ने जीत दर्ज की तो वहीं कांग्रेस के बाद दो कार्यकाल से
निरंतर बहुजन समाज पार्टी के केशव चंद्रा विधायक निर्वाचित होते आ रहे हैं किंतु इस वर्ष 2023 में जनता का मूड कुछ और ही नजर आ रहा है, तथा राजनीतिक जानकारों का मानना है की जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र का
विकास जिस तेजी से होना चाहिए था ऐसा कुछ नहीं है, तथा जनता इस
पर कांग्रेस को सिरमौर बनने का मूड बना रही है, तो वहीं कांग्रेस ने अपने संगठन के युवा जिला अध्यक्ष बालेश्वर साहू को प्रत्याशी बनाया है तथा बालेश्वर साहू को भी क्षेत्र की जनता एवं मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है, एवं बालेश्वर साहू जहां साहू समाज के जिला अध्यक्ष भी हैं तो उन्होंने विधानसभा जैजैपुर क्षेत्र के नागरिकों से निरंतर विगत कई दशकों से संपर्क बनाकर उनके सुख-दुख में सहभागी होने का कार्य किया है,तथा
जनता भी बालेश्वर साहू को विधायक चुनेगी ऐसा कयास लग रहे है 17 नवम्बर को मतदान होना है तथा कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू ने भी कहा है कि आज छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों की कर्ज माफ,बच्चों की पढ़ाई की फीस माफ,महिलाओं को प्रत्येक वर्ष 15 हजार की सहयोग, महिलाओं की समूहों का कर्ज माफ जैसे अनेको घोषणा किए हुए है जिसकी असर जैजैपुर विधानसभा में जोरो से है और यहां की मतदाता इस बार परिवर्तन चाह रहे है और इस बार परिवर्तन की लहर है
Comments