संभागायुक्त डॉ अलंग ने पत्नी संग किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

संभागायुक्त डॉ अलंग ने पत्नी संग किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान पर हैं, जिनके भविष्य का फैसला जनता मतपेटी में कैद करेगी. जिसका नतीजा 3 दिसंबर को आएगा।

Chhattigarh Update

 देश-विदेश छत्तीसगढ़ संस्कृति रोजगार शिक्षा खेल व्यापार रोचक तथ्य सामान्य ज्ञान छत्तीसगढ़ इतिहास मनोरंजन कोविड 19 अपडेट संपर्क

छत्तीसगढ़ / रायपुर

 

संभागायुक्त डॉ अलंग ने पत्नी संग किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

रायपुर |17-Nov-2023

whatsapp sharing buttonfacebook sharing buttontwitter sharing buttonlinkedin sharing buttontelegram sharing button

संभागायुक्त डॉ अलंग ने पत्नी संग किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

 रायपुर । दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान पर हैं, जिनके भविष्य का फैसला जनता मतपेटी में कैद करेगी. जिसका नतीजा 3 दिसंबर को आएगा।

संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज पुरैना के मतदान केंद्र पहुंच करअपने मताधिकार का प्रयोग किया. डॉ. अलंग के साथ उनकी धर्मपत्नी सुमिता अलंग ने भी वोट डाला. अलंग दंपति ने पुरैना के प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र पहुंचकर लाइन में लग अपनी बारी का इंतजार किया और क्रम से वोट डाला. साथ ही पीठासीन अधिकारी से मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली।बता दे संभागायुक्त ने मतदान कर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शुभकामनाएं दी और उनकी हौसला अफजाई की. डॉ अलंग ने शाला परिसर में बने दूसरे मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया और मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments