RBI ने इस फाइनेंस बैंक के खिलाफ की बड़ी करवाई, लोन बांटने पर लगाई रोक, जानिए क्या है वजह!

RBI ने इस फाइनेंस बैंक के खिलाफ की बड़ी करवाई, लोन बांटने पर लगाई रोक, जानिए क्या है वजह!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इन दिनों काफ़ी सतर्क दिख रहा है अगर उसकी पॉलिसी को कोई भी फाइनेंस कंपनी (Finance Company) किसी भी तरह से ब्रेक करती है तो उसके खिलाफ एक्शन ले रहा है।

अगर आप लोग बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के ग्राहक हैं तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खबर है। क्योंकि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) को लोन देने पर रोक लगा दी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के दो लोन प्रोडक्ट इंस्टा ईमआई (Insta EMI) और इकॉम (ECom) के तहत लोन की मंजूरी को रोक दिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अधिनियम 1984 की धारा 45(L) को ध्यान में रखकर बजाज फाइनेंस को लोन की मंजूरी से रोक लगा दी है।इस पूरे मामले में आरबीआई का कहना है कि बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) ने डिजिटल लोन के दिशा निर्देशों का अच्छे तरीके से पालन नहीं किया। जिस वजह से आरबीआई ने उनके खिलाफ इतना बड़ा एक्शन लिया है।

इसके साथ ही उनका कहना था कि जब तक इस पूरे मामले पर आरबीआई को बजाज फाइनेंस की तरफ से संतुष्ट नहीं मिल जाती है। तब तक इंस्टा एमी और ईकॉम दोनों ही तरह के लोन मंजूरी पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसा नहीं है कि आरबीआई ने पहली बार किसी बैंक पर इस तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इससे पहले भी कई बैंकों के खिलाफ आरबीआई सख्त कदम उठा चुका है। कुछ दिनों पहले सहकारी समितियों को लेकर भी आरबीआई ने रक्त कदम उठाए थे और सहकारी समितियों को इसका खामियाजा जुर्माना चुकाकर भुगतना पड़ा था।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments