बालोद जिले के मतदान केन्द्र विधानसभा गुंडरदेही के ग्राम कोसागोंदी में आज एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया गया। उल्लेखनीय है कि ग्राम कोसंागोंदी में स्थित मतदान केन्द्र में श्री जयंत गुरु उम्र 77 वर्ष अपने पुत्र श्री तन्जू कुमार उम्र 48 वर्ष तथा नाती अमित कुमार उम्र 20 वर्ष के साथ मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र पहुंचे। सर्वप्रथम नाती अमित ने मतदान करने की इच्छा जताई। उसकी इच्छा का सम्मान करते हुये परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री जयंत गुरु ने उसे पहले मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके उपरान्त पिता एवं दादा ने भी मतदान किया।
Comments