लोकतंत्र के महापर्व मे मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

लोकतंत्र के महापर्व मे मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह

 

   लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने मतदाताओं में दिख रहा भारी उत्साह छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं, चुके है। मतदान अधिकारियों ने निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में निर्धारित समय पर मॉकपोल प्रक्रिया को पूरी करने के बाद मतदान के नियत समय सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया गया है।

    आपको बता दें निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों द्वारा जिले में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है। बात करें यहां डौण्डी लोहारा के विधानसभा की तो 04 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें मुख्य भिड़ंत कांग्रेस और भाजपा के बीच देखा जा रहा है। वहीं सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में वोटिंग करने हेतु उत्सुकता देखी जा रही है।

सुबह ही यहां कांग्रेस के उम्मीदवार श्रीमती अनिला भेडिया ने शासकीय कन्या प्राथमिक शाला डौण्डी लोहारा मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और मतदातों से लोकतंत्र के इस महापर्व पर अधिक से अधिक अपने मताधिकार का उपयोग करने अपील की। वहीं भाजपा प्रत्याशी श्री देवलाल ठाकुर ने अपने गृहग्राम में मतदान किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं अपना कीमती वोट दिया है अब आप सबकी बारी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। इस दौरान पोलिंग बूथों पर मतदान करके लोग सेल्फी लेते हुए काफी संख्या में नजर आए।

          मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के लिए मत केदो पर सेल्फी जोन भी बनाए गए हैं इसके अंतर्गत शासकीय प्राथमिक कन्या शाला डौण्डी लोहारा को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जहां का आकर्षण मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करता है और मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है ऐसे ही संबलपुर आदर्श मतदान केंद्र में पार्श्व कालीन चितवा डोंगरी गुफा को निर्मित किया गया है सनद रहे चितवा डोंगरी गुफा आदि मानव द्वारा आज से आठ दस हजार साल पहले निर्मित किया गया था जो डौण्डी लोहारा से मात्र 10 किलोमीटर दूर सहगांव ग्राम के पास स्थित है 

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव ने आज मतदान तिथि 17 नवंबर को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संगवारी एवं आदर्श मतदान केंद्रों के साथ-साथ जिले के मतदान केंद्रों मेें किए गए बेहतरीन व्यवस्था की सराहना भी की। कलेक्टर श्री शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मी एवं मतदाताओं से बातचीत कर मतदान केंद्रों के व्यवस्थाओं का पड़ताल भी किया।

इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र क्रमांक 80 डौण्डीलोहारा, मतदान केंद्र क्रमांक 98 चिल्हाटी का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के मतदान केन्द्रो में मतदान तिथि आज 17 नवंबर के लिए की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं की सराहना मतदान कर्मियों के अलावा मतदाताओं ने भी की है। मतदान कराने हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंचे मतदान दलों के सदस्यों ने मतदान केंद्रों में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन ने इस विधानसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्रों में मतदान दलो तथा सुगमतापूर्वक मतदान कराने हेतु साफ सफाई, बिजली, पेयजल, फर्नीचर, मतदान दलों के सोने तथा भोजन आदि की समूचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। 

  डौण्डी लोहारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 के ग्रामीण व नगरी अंचलों में 2:00 बजे तक 60 से 65% मतदान हो चुका था वहीं बाद मे भी मतदान में की गति में कमी नहीं आई है और उम्मीद है कि मतदान समाप्ति तक लगभग 80 से 85% तक मतदान होने की संभावना है इस बार के मतदान में जितना ज्यादा उत्साह नौजवान मतदाताओं में था बुजुर्गो और वरीष्ठ नागरिकों में भी उत्साह की कोई कमी नहीं था

कई वरिष्ठ व बुजुर्ग नागरिकों को व्हीलचेयर पर भी बिठाकर लाया गया और वे सभी उत्साहपूर्वक अपना मतदान किये






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments