वो क्या चीज है जिसे एक बार पहनने के बाद कभी उतार नहीं सकते? जानिए जवाब

वो क्या चीज है जिसे एक बार पहनने के बाद कभी उतार नहीं सकते? जानिए जवाब

IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है।

IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है। अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता। आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास। इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं।दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है।

कई बार कुछ मजेदार सवाल भी पूछा जाता है, जिनका जवाब, सवाल में ही छिपा होता है। थोड़ा सा दिमाग लगाकर इनका उत्तर दिया जा सकता है।आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।

IAS इंटरव्यू प्रश्न

✓ वो क्या चीज है जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते? दम है तो जवाब दो !

उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।

???? सवाल– ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बारिश का ही पानी पीता है?

उत्तर : ✓ चातक पक्षी ।

???? सवाल : किस देश में फिल्म देखने पर जुर्माना लगाया जाता है?

उत्तर : ✓ दक्षिण कोरिया में ।

???? सवाल– किस फल का बीज उसके बाहर होता है?

उत्तर : ✓ स्ट्राबेरी ।

???? सवाल– ऐसा कौन सा प्राणी है जो कभी बीमार नहीं होता है?

उत्तर : ✓ शार्क मछली ।

???? सवाल– उस जीव का नाम क्या है जो संबंध बनाने के बाद तुरंत मर जाता है?

उत्तर : ✓ नर मधुमक्खी, हमेशा संबंध बनाने के बाद तुरंत मर जाता है।

???? सवाल– ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?

उत्तर : ✓ सिंगापुर ।

???? सवाल सवाल– सर्दियों में नारियल का तेल क्यों जम जाता है?

उत्तर : ✓ तापमान कम होने के कारण ।

???? सवाल : दुनिया की सबसे हल्की गैस कौन सी है?

उत्तर : ✓ हाईड्रोजन गैस ।

???? सवाल– कौन सा देश है जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है?

उत्तर : ✓ भूटान ।

???? सवाल– किस देश की सेना में सबसे ज्यादा सैनिक हैं?

उत्तर : ✓ अमेरिका की ।

???? सवाल– भारत में पहली बार नोटबंदी किस प्रधानमंत्री ने की थी?

उत्तर : ✓ मोररजी देसाई ।

???? सवाल– किस देश के लोग सबसे ज्यादा एसी का इस्तेमानल करते है?

उत्तर : ✓ अमेरिका के।

सवाल– ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापस आते हैं?

उत्तर : ✓ शमशान घाट ।

???? सवाल : किस फल को अमृत का फल कहा जाता है?

उत्तर : ✓ अमरूद ।

???? सवाल– किस राज्य में लड़का और लड़की एक साथ घूम नहीं सकते हैं?

उत्तर : ✓ मिजोरम में ।

???? सवाल– मच्छर की उम्र कितनी होती है ?

उत्तर : ✓ नर मच्छर की उम्र 10-15 दिन होती है जबकि मादा मच्छर 6-8 हफ्ते तक जिन्दा रहती है।

???? सवाल– किस देश को छोटा भारत कहा जाता है?

उत्तर : ✓ फिजी देश को ।

???? सवाल– किस जीव का दिल उसके सिर में होता है?

उत्तर : ✓ झींगा मछली ।

सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…

???? कफन

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments