गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा में चुनाव की शोरगुल थमते ही 17 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।सभी प्रत्याशी चुनाव के परिणाम की समीक्षा में लग गए हैं इसके साथ प्रत्याशियों द्वारा सभी मतदाताओं, सभी कार्यकर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त भी किये जा चुके हैं।ऐसे में एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है कि कसडोल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के द्वारा जारी किए गए आभार एवं धन्यवाद मेसेज को ग्राम पंचायत सकरी जनपद पंचायत पलारी में पदस्थ कोलिहा (लवन)निवासी हरिकिशन वर्मा द्वारा अपने मोबाईल के व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाकर हरिकिशन वर्मा के मोबाईल नम्बर पर जुड़े मोबाइल धारकों को दिखा रहे हैं।
हरिकिशन वर्मा का यह कारनामा विभागीय नियमों के कौन सी अनुशासन हीनता का उल्लंघन है?क्या कोई शासकीय कर्मचारी इस तरह किसी भी प्रत्याशी के मैसेज को अपने स्वयं के मोबाईल व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकता है?यदि नहीं तो ऐसे विभाग को धोखे में रखने वाले सचिव पर प्रशासन की क्या कार्रवाई सुनिश्चित होगी देखने वाली बात होगी?हरिकिशन वर्मा का यह कारनामा से प्रतीत होता है कि कंही न कंही भाजपा प्रत्याशी को हरिकिशन वर्मा ड्यूटी में तैनात होकर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ पहुचाने में भूमिका निभाए होंगे?प्रशासन को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला बलौदाबाजार कलेक्टर, जिला प्रशासन सहित राज्य चुनाव आयोग से किये गए हैं।वही हरिकिशन वर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को निराधार बताया है।
Comments