पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) : क्षेत्र में आए दिनों लगातार हो रही मादक पदार्थ गांजा की अवैध बिक्री से युवाओं का भविष्य गर्त में जा रहा था और विक्रेताओं के हौसले बुलंद हो रहे थे। इसी क्रम में पत्थलगांव पुलिस को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटुराकछार से निर्माणाधीन मकान में बिक्री के उद्देश्य से रखा हुआ 2 प्लास्टिक की बोरी में 35 पैकेट कुल 34.840 किलोग्राम अवैध गांजा जप्ती करने सहित आरोपी शिवधर यादव पिता स्व० मकुंदो यादव उम्र 40वर्ष निवासी बटुराकछार (जूनाडीह) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जप्त हुए मादक पदार्थ गांजा कीमत करीबन 5लाख रूपये आंकी जा रही है।
ज्ञात हो कि जशपुर जिले में उप पुलिस महानिरी/वरि० पुलिस अधीक्षक,एवं अति० पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं मादक पदार्थ गांजा के बिक्री में पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने हेतु सक्रिय कार्य करने का निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालों को पता तलाश किया जा रहा था।
इसी तारतम्य में दिनांक कल 18नवंबर2023 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बटुराकछार के शिवधर यादव द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान में अत्यधिक मात्रा में अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ गांजा रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के वैधानिक कार्यवाही कर शिवधर यादव के निर्माणाधीन मकान के कमरे में दो प्लास्टिक के बोरी में खाकी रंग के टेप से लपेटा हुआ 35 पैकेट कुल वजन 34.840 किलो ग्राम कीमती करीबन 5 लाख रूपये का मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपी शिवधर यादव के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 332/2023 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
उक्त प्रकरण में पत्थलगांव थाना प्रभारी धीरेन्द्र नाथ दुबे,आरक्षक आशीषन टोप्पो,तुलसी रात्रे, पवन कुमार पैंकरा, कमलेश्वर वर्मा, मोरिस किस्पोट्टा एवं महिला आरक्षक रिम्पा पैंकरा का सराहनीय भूमिका रही।
Comments