पंडो जनजाति की महिला की संदिग्ध मौत

पंडो जनजाति की महिला की संदिग्ध मौत

बलरामपुर :  बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलीडूमर के केरवापारा में पंडो जनजाति की महिला की बीते दिनों संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी. मामले में पति ने आवेदन देकर पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

दरअसल, जिस महिला राजपति पंडो की मौत संदिग्ध परीस्थिति में हुई थी, उसका पति रामपति पंडो चेन्नई में रहकर मजदूरी का काम करता है. महिला की बेटी का भी विवाह हो चुका है, जो अपने पति के साथ रहती है. मृत महिला अपने घर में अकेले रहती थी, जिसकी 12 नवंबर को फांसी पर लटकी हुई लाश घर में ही मिली थी.

घटना की जानकारी पड़ोसियों को तब लगी जब उसके घर में ताला लगा पाया. शाम को ताला खोलने के बाद लोग अंदर महिला की फंदे पर लटकती लाश को देखकर आश्चर्यचकित रह गए, क्योंकि एक दिन पूर्व ही मृतक महिला ने पड़ोस की एक महिला को अपने घर में बुलाकर साथ में ही खाना-पीना खाया था. खाने पीने में बगल का ही एक पड़ोसी लड़का भी शामिल था.

मृत राजपति का शव फांसी के फंदे पर लटका देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी बसंतपुर पुलिस और मृत महिला के पति को दी. महिला का पति 16 नवंबर को चेन्नई से घर वापस आया, तब तक बसंतपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर दफना दिया था. पति के वापस लौटने पर ग्रामीणों ने पूरी बात जानकारी दी.

पड़ोस के लड़के ने साथ खाया था खाना

मृत महिला के पति ने बताया कि शाम को पड़ोस की एक महिला के साथ मेरी पत्नी ने खाना-पीना किया था. पड़ोस का एक लड़का भी उस दौरान साथ में था. रात ज्यादा होने पर पड़ोस की महिला को लड़के ने वहां से भगा दिया था, और सुबह उस महिला को लड़के ने यह भी कहा कि हम लोग साथ में खाए-पिए हैं. यह बात किसी न बताना. मृतिका के पति ने वाड्रफनगर एसडीओपी को आवेदन देकर पत्नी की मौत की उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

मामले की बारीकी से करेंगे जांच

वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार ध्रुव बताया कि शिकायत मुझे आज ही प्राप्त हुई है. पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, तो निष्पक्ष जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments