रायपुर। राजधानी रायपुर में शातिर चोरों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे है। आलम ये है कि दीपावली के बाद से ही चोरों ने रायपुर में आतंक मचा रखा है। एक बार फिर चोरों ने माना क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी डीलर के मकान को निशाना बनाया है। जहां चोर घर के पिछले हिस्से की खिड़की को तोड़कर बेडरूम के अंदर घुस गये और फिर आलमारी में रखे कैश और गहने समेत 21 लाख की चोरी कर फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि मकान मालिक परिवार के साथ महज घर के पास ही गार्डन में टहलने गया हुआ था, इसी दौरान चोरों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गये। जानकारी के मुताबिक चोरी की ये वारदात माना थाना क्षेत्र का है। यहां के सिद्धि विनायक कॉलोनी के रहने वाले सुरेंद्र साहू ने 18 नवम्बर को पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जिसमें उन्होंने बताया कि वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। शाम के करीब 6 बजे वो अपनी बेटी और पत्नी के साथ पास के ही गार्डन में टहलने गए हुए थे। करीब डेढ़ घंटे बाद जब वह घर वापस लौटे, तो मेन गेट में ताला लगा हुआ था। जब वह बेडरूम के अंदर दाखिल हुए, तो उन्होंने देखा कि खिड़की की रॉड टूटी पड़ी थी।
अंदर जाकर देखने पर बेडरूम का पूरा सामान बिखरा हुआ मिला। आलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। चोरों ने अलमारी के अंदर रखे लाल रंग के बैग से 7 लाख रुपए कैश के साथ ही सोने-चांदी के गहने, जिसमें 4 गले का हार सेट, कंगन, मंगलसूत्र, अंगूठी, चूड़ी समेत कैश मिलाकर करीब 21 लाख रुपए के ज्वेलरी की चोरी कर फरार हो गये। घटना के तुरंत बाद प्रापर्टी डीलर सुरेंद्र साहू ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी है। चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस अज्ञात चोरों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।
Comments