रोहित शर्मा छोड़ेंगे टीम इंडिया की कप्तानी तो कौन संभालेगा कमान?

रोहित शर्मा छोड़ेंगे टीम इंडिया की कप्तानी तो कौन संभालेगा कमान?

एक हार ने सब बेकार कर दिया. लगातार 10 जीतों का भी कोई मोल नहीं रहा. जिस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का दबदबा बना था, उसके फाइनल में मिली हार से चैंपियन का ताज ऑस्ट्रेलिया के सिर सज गया. सवाल है कि अब आगे क्या? इधर तो जो होना था वो हो गया, लेकिन आने वाले टूर्नामेंट में क्या करेगा इंडिया? वहां पर अपने आईसीसी खिताब के इंतजार को खत्म करने के लिए क्या करेगा? 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों की ओर कदम कैसे बढ़ाएगा? क्या इसकी शुरुआत रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने से होगी? और, अगर हां तो फिर उनका दावेदार कौन होगा?

ये वो सवाल हैं जिनका जवाब अगर समय रहते मिल जाए तो बढ़िया. वैसे भी भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए नए एक्सपेरिमेंट करने, नए खिलाड़ियों को आजमाने और नए कप्तान की हाथों में कमान सौंपने का भी यही मौका है. ऐसा करने पर जिसे भी आजमाया जाएगा, मौका दिया जाएगा, उसे पूरा वक्त खुद को साबित करने का मिल सकेगा. अगर हम अगले यानी वर्ल्ड कप 2027 के नजरिए से देखें तो ये जरूरी भी है, क्योंकि, तब तक रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी उम्र के उस पड़ाव पर होंगे कि उनके लिए वर्ल्ड कप खेलना भी संभव हो सकेगा या नहीं, कहना मुश्किल है.

रोहित शर्मा की जगह लेगा कौन?

अब सवाल है कि वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम बनाने के मद्देनजर अगर रोहित शर्मा वनडे की कप्तानी छोड़ते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? सवाल ये भी है कि क्या इसे लेकर BCCI और टीम मैनेजमेंट का कोई फुल प्रूफ प्लान है. और अगर हां तो उसमें उसने किन खिलाड़ियों पर निगाहें जमा रखी है, जो उसे लगता है कि ये कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं.

खैर इस सवाल का जवाब तो फिलहाल नहीं है. लेकिन, टीम के स्ट्रक्चर को देख एक कयास जरूर लगाया जा सकता है कि अगर रोहित शर्मा ने कप्तानी छोड़ी तो कौन कप्तान बन सकता है. बहुत ज्यादा गुंजाइश है कि भारतीय मैनेजमेंट इसे लेकर लॉन्ग टर्म प्लान के बारे में सोचेगा. और, इसके लिए वो चाहेगा कि जिसे भी मौका मिले वो खिलाड़ी यंग हो और टीम की कप्तानी करने की काबिलियत रखता हो.

ये हैं वो दावेदार, जो टीम इंडिया की संभाल सकते हैं कमान

अब अगर इन पैमानों पर टीम इंडिया में नजर दौड़ाएं तो जो बिल्कुल फ्रेश चेहरे नजर आते हैं और जिनमें कप्तानी करने का माद्दा भी दिखता है, वो नाम शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का नजर आता है. इन दोनों में भी अय्यर को पहले ये मौका मिल सकता है. ये इसलिए क्योंकि उनके पास घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव भी है. वहीं इस साल अपना 24वां जन्मदिन मनाने वाले गिल के पास अभी कप्तानी के लिए वक्त बहुत है.

गिल और अय्यर के अलावा दावेदारों में वो नाम भी होंगे जिनके पास टीम इंडिया की कप्तानी का अनुभव भी है. इनमें केएल राहुल, हार्दिक पंड्या जैसे नाम है. लेकिन क्या कभी फिटनेस और कभी फॉर्म से जूझ रहे इन खिलाड़ियों की ओर टीम मैनेजमेंट देखेगा या फिर इन्हें नजरअंदाज कर गिल और अय्यर में से किसी एक को कप्तानी देना उसके लिए ठीक रहेगा. लॉन्ग रन में देखें तो दूसरा ऑप्शन सही जान पड़ता है लेकिन फैसला टीम मैनेजमेंट को करना होगा. दूसरे ये भी देखना होगा कि रोहित शर्मा अगर टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ेंगे तो कब?

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments