तारीख 19 नवंबर , दिन रविवार , ये दिन और ये तारीख न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के लोगों के लिए एक कभी न भूलने वाला दिन बन गया. पिछले 4 सालों से हर किक्रेट प्रेमी इस दिन का इंतजार कर रहा था. वर्ल्ड कप में भारत की हार ने करोड़ों लोगों के दिल को चकनाचूर कर दिया. उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कई लोग अभी भी भारत की इस हार के सदमे से बाहर नहीं निकल सके हैं. वहीं एक शख्स ऐसा भी था कि टीम इंडिया की हार ने उसे दुनिया से ही रुखसत कर दिया.
जैसे-जैसे भारत हार की तरफ एक एक कदम बढ़ रहा था. तिरुपति के ज्योति कुमार की सांसें भी उसका साथ छोड़ रही थीं. दरअसल भारत की हार ने ज्योति कुमार नाम के शख्स पर ऐसा असर डाला कि वो हार का सदमा सहन नहीं कर पाया और उसने दम तोड़ दिया. अचानक हुए इस हादसे से हर कोई दंग रह गया. चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. किसी को समझ नहीं आया कि एक पल में ये क्या हो गया.
दोस्तों के साथ मैच देख रहा था ज्योति
जानकारी के मुताबिक ज्योति कुमार कंप्यूटर सेंटर चलाकर अपना और अपने परिजनों का पेट भरता था. रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच के लिए सभी लोगों के साथ ही ज्योति भी काफी उत्साहित था. ज्योति अपने दोस्तों के साथ मिलकर मैच देख रहा था. इस दौरान पूरी टीम 240 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने सभी को बेहद निराश किया. मैच में अब गेंदबाजों से ही उम्मीद थी.
हार के सदमें से पड़ा दिल का दौरा
दूसरी पारी शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने तीन विकेट झटक लिए. उस दौरान सभी को टीम इंडिया की जीत का पक्का भरोसा हो गया था, लेकिन धीरे-धीरे मैच भारत के हाथ से निकल गया और आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के मुकाबले में भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के आंसूओं को देखकर ज्योति भी गमजदा हो गया. इस हार का सदमा वो सहन नहीं कर पाया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
परिवार में छाया मातम
ज्योति के दोस्त आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बताया कि ज्योति की मौत दिल का दौरा पड़ने से काफी पहले ही हो चुकी है. डॉक्टर की बात सुनकर उसके दोस्त भी सन्न रह गए. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि कुछ देर पहले जो शख्स उनके साथ बैठक कर मैच देख रहा था एक झटके में उसकी मौत हो गई. उधर ज्योति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि ज्योति ने बीटेक किया था. वो लोग जल्द ही उसकी शादी करना चाहते थे. लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है.
Comments