सिन्हा समाज द्वारा ग्राम कामता (डौण्डी लोहारा) में उत्साह पूर्वक सहस्त्रबाहु जयंती मनाया गया

सिन्हा समाज द्वारा ग्राम कामता (डौण्डी लोहारा) में उत्साह पूर्वक सहस्त्रबाहु जयंती मनाया गया

 


डौंडीलोहारा :  छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज तहसील इकाई डौंडीलोहारा परिक्षेत्र के स्वजातियों ने सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर ग्राम कामता पहुंचे जहां सिन्हा समाज के बालिकाओं व महिलाओं ने  अपने सिर पर कलश धारण कर प्रातः10 बजे सहस्त्रबाहु भगवान की शोभा यात्रा निकाल कर गली भ्रमण कर सिन्हा समाज के सामुदायिक भवन के पास यात्रा को विश्राम  देकर सभा का आयोजन किया। सिन्हा समाज के नन्हे मुन्हे कलाकारों ने राउत नृत्य के साथ अतिथियों का सम्मान करते हुए मंच में विराजमान कराये। अतिथियों ने सिन्हा समाज के आराध्य सहस्त्रबाहु भगवान की पूजा अर्चना कर मंच में विराजमान हुए । जहां स्वजातियों ने अतिथियों का पुष्प माला व तिलक लगाकर सम्मान किया। ततपश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति हुई जिसमें कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी।उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मण्डलेश्वर डॉ. कंवल सिंह सिन्हा ने सामाजिक लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सहस्त्रबाहु शब्द से ही स्पष्ट होता है कि हजारों भुजा वाले बलशाली भगवान हमारे आराध्य देव है जिनके हम वंशज हैं। उनके छत्रछाया में रहकर आप सभी सामाजिक लोगों को एकता के सूत्र में बांधकर रचनात्मक कार्य कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है। सिन्हा समाज के आराध्य देवी माता बहादुर कलारिन की गौरव गाथा को याद दिलाते हुए कहा कि माताओं एवं बेटियों की मान बढ़ाने के लिए माता बहादुर कलारिन ने सब के साथ न्याय किया और अपने बेटे जैसे को कठोर दंड दिया । माता बहादुर कलारिन न्याय की देवी थी। हम उस समाज के व्यक्ति हैं आप सभी बेटियों के आन बान और शान को बनाए रखने कदम उठाये। विशेष अतिथि जिला संगठन मंत्री हरेश्वर सिन्हा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी विशेष प्रयास करें। बेटा और बेटी में कोई अंतर ना समझे। हमारा समाज सशक्त और समृद्ध समाज है यह समाज एकता के सूत्र में बंधकर क्षेत्रीय सामाजिक लोगों को एक जगह इकट्ठा कर अपने आराध्य देव सहस्त्रबाहु भगवान का जयंती मनाते हैं ।

विवाह योग्य बेटे बेटियों का परिचय सम्मेलन, प्रतिभावान छात्र छात्राओं  तथा बुजुर्गों का सम्मान कर कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। जिससे समाज में अच्छा संदेश जा रहा है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि परिक्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गौतम सिन्हा  ने कहा कि हमारा समाज अब दिनों दिन प्रगति के शिखर पर आगे बढ़ रहे हैं बेटी रोटी के अलावा सामाजिक उत्थान तथा रचनात्मक कार्यों को विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे समाज सशक्त और समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है। बेटा और बेटियों में कोई अंतर न समझते हुए शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। समाज हीत को ध्यान रखते हुए सभी एकता के सूत्र में बंधकर कार्य करें। संगठन में शक्ति होती है। अध्यक्षता भगवानी सिन्हा ने किया। विशेष अतिथि सरपंच नेतराम तारम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिक्षेत्रीय सिन्हा समाज ने एक जगह इक्ट्ठा होकर सहस्त्रबाहु भगवान की जयंती मनाने निर्णय लेकर यहां उपस्थित हुए हैं आप सभी को भगवान सहस्त्रबाहु जयंती समारोह की हार्दिक बधाई देता हूँ।

संगठित होकर त्योहार मनाना काबिले तारीफ है। कक्षा दसवीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बेहतरीन कलश सजाकर लाये थे उन महिलाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । बुजुर्गों के सम्मान के साथ सामाजिक ग्राम प्रमुखों का सम्मान किया गया। जिला संगठन मंत्री हरेश्वर सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विशेष अतिथि मंडल सचिव हीरा लाल सिन्हा, क्षेत्र अधिकारी विजय सिन्हा मड़ियाकट्टा, छगनलाल सिन्हा, फगनू राम सिन्हा , मंगतू राम सिन्हा, दुल्लु राम सिन्हा, रूपेंद्र सिन्हा, धन्नू राम सिन्हा ग्राम प्रमुख भीमदो, कुलेश्वर सिन्हा ग्राम प्रमुख गुरामी, सरपंच नेतराम तारम, जिला कार्यकारिणी सदस्य माहरु राम सिन्हा, गुहरी राम साहू, दयाराम साहू, दशरथ सिन्हा सहित सिन्हा समाज के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments