नई दिल्ली: मधेपुरा (बिहार) से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डी एम) की गाड़ी ने आज सुबह 5 लोगों को कुचल दिया. हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई है. वहीं एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसे के बाद डी एम और ड्राइवर दोनों गाड़ी छोड़कर फरार हो गए है.
बता दें, घटना मधेपुरा (बिहार) में सुबह करीब सुबह 8.30 बजे की है. डीएम की गाड़ी दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी तभी नेशनल हाईवे 57 पर फुलपरास थाना क्षेत्र के पास एक महिला और उसकी बच्ची को रौंद दिया. गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे काम कर रहे मजदूरों से जा टकराई। सड़क के किनारों पर लगी रेलिंग से टकराकर रुक है. जिसके बाद डीएम और ड्राइवर सहित गाड़ी में बैठे अन्य लोग गाड़ी छोड़ घटना स्थल से फरार हो गए. विजय कुमार मीणा वर्तमान में मधेपुरा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डी एम) है.
पुलिस के मुताबिक घटना में जान गंवाने वालों के नाम, गुड़िया देवी (28) पति रंजीत साह और उनकी बच्ची 7 वर्ष की बच्ची है. एक घायल मजदूर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है. वहां गंभीर रुप से घायल मजदूरों अशोक सिंह की भी मौत हो गई. जबकि राजू सिंह की हालत गंभीर है.
Comments