गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के आभार मेसेज को सचिव हरिकिशन वर्मा अपने मोबाईल व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया था, जिसको गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार एवं छत्तीसगढ़.काम वेबसाइट ने सबसे पहले प्रमुखता से उठाया, जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करते हुए सचिव हरिकिशन वर्मा के नाम जिला पंचायत को नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किए।जिस पर कलेक्टर के निर्देश को अमल करते हुए सोमवार 20नवम्बर को सचिव हरिकिशन वर्मा को भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के पक्ष में प्रचार एवं स्टेटस वाली मामले पर नोटिस जारी कर जवाब तलब प्रस्तुत करने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुआ है।
सूत्रों से पता चला है कि सचिव हरिकिशन के जवाब तलब से संतुष्ट जानकारी नहीं मिलने पर जिला प्रशासन एवं जिला कलेक्टर बड़ी कार्रवाई का गाज गिरा सकते हैं।वैसे भी सचिव हरिकिशन वर्मा अपने कार्यकाल में अनेकों बार निलबिंत किये जा चुके हैं।सूत्र बताते हैं कि शायद इस बार हरिकिशन वर्मा के खिलाफ निलंबन से भी बड़ी कार्रवाई होने के आसार पनप रहे हैं, चूंकि यह मामला अन्य मामलों से बड़ी है इसीलिए इस पर लोग कह रहे हैं बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित है।
अब देखना होगा कि नोटिस के बाद सचिव हरिकिशन वर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई क्या होगा?जनता सहित सभी को इंतजार है प्रशासन की कार्रवाई का, वैसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित कसडोल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू ने जिला कलेक्टर से विशेष निवेदन किये हैं कि कार्रवाई से निश्चित ही एक सकारात्मक युग की शुरुआत होगा।हालांकि हरिकिशन वर्मा ने बताया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है।
Comments