बालोद : वायु प्रदूषण के रोकथाम और गौ वंश को पर्याप्त चारा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन समय रहते आगे आये। शिवसेना जिलाध्यक्ष विजय पारख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष किसानों ने अपने धान के फसल का बंपर उत्पादन लिया है सभी किसानों के चेहरों पर हर्षोल्लास के भाव देखने को मिल रहे हैं। इससे धान से चांवल और पशुओं के चारा पैरा का भी बहुतायत मात्रा में उपलब्ध होना है। वहीं छत्तीसगढ़ में गौठान योजना अंतर्गत गाय भैंस के लिए पैरा चारा की भरपूर व्यवस्था प्रशासन को अभी से कर लेनी चाहिए। समय रहते किसानों को पैरा दान के लिए प्रेरित कर पशुओं के लिए गौठानों में चारे की समुचित व्यवस्था की जा सकती है।
शिवसेना जिलाध्यक्ष विजय पारख ने कहा कि बहुत से किसान भाई बहन पैरा को अपने खेतों में जलाना भी शुरू कर दिये हैं यह अच्छी बात नहीं है किसानों को फसल के बीज के साथ साथ गौ वंश के चारे पानी का ख्याल रखना ही चाहिए। किसान अपने खेतों में व्यर्थ पड़े पैरा को किसी गौशाला अथवा जरूरत मंद गौसेवी, संस्था को दान कर दे यह भी प्रकृति की सुरक्षा व मानवता के लिए सर्वोत्तम पहल होगा।
Comments