मतगणना के दिन सुबह 7 बजे खोले जाएंगे स्ट्रांग रूम, पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी – कलेक्टर

मतगणना के दिन सुबह 7 बजे खोले जाएंगे स्ट्रांग रूम, पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी – कलेक्टर

रायपुर :  कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज मतगणना की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होनी है. इस दिन सुबह 7 बजे आब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर और अभ्यर्थी या राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे. मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. स्ट्रांग रूम से ही ईव्हीएम मशीनों की कंट्रोल यूनिट मतगणना कक्ष तक पहुंचेंगी और आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी. मतगणना स्थल में मोबाईल ले जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा.

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थियों को जारी किये गये पहचान पत्र और प्रारूप 8 में निर्वाचन अभिकर्ता को जारी पहचान पत्र मतगणना कक्ष में उनके प्रवेश के लिए मान्य होंगे. बिना पहचान पत्र के प्रवेश नही मिलेगा. अभ्यर्थी और निर्वाचन अभिकर्ता के अलावा मतगणना एजेंटों को टेबलवार अलग से मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए निर्वाचन कार्यालय ने अलग से पास जारी किये हैं. मतगणना एजेंट इन पासों से ही मतगणना कक्ष में प्रवेश पा सकेंगे.

डाकमत पत्रों से होगी मतगणना की शुरुआत

गौरतलब है कि डाकमत पत्रों की गणना पहले शुरू होगी. इसके लगभग आधे घंटे बाद रिटर्निंग अधिकारी की घोषणा के बाद ईवीएम के वोटो की गिनती शुरू होगी जबकि डाक मतपत्रों की गणना जारी रहेगी. मतगणना में प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल ईवीएम के लिए और 2 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाएं जाएंगे. प्रत्येक टेबल में एक सुपर वाईजर जो राजपत्रित अधिकारी रैंक का होगा साथ ही गणना सहायक भी होंगे. मतगणना दल की नियुक्ति तीन बार रैंडमाईजेशन के बाद किया जाएगा. पहली रैंडमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में और दूसरा और तीसरा रेंडमाईजेशन ऑब्जर्वर की मौजूदगी में किया जाएगा.

इस बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अबिनाश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर तथा रिटर्निंग ऑफिसर, अधिकारीगण मौजूद थे.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments