सीएम के चेहरे को लेकर नारायण चंदेल ने दिया बड़ा बयान, झीरम जांच के मामले में कही बड़ी बात

सीएम के चेहरे को लेकर नारायण चंदेल ने दिया बड़ा बयान, झीरम जांच के मामले में कही बड़ी बात

रायपुर : छत्तीसगढ़ चुनाव के रिजल्ट के लिए शेष दिन रह गए हैं और दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है। वहीं सीएम के नए चेहरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों की अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम के चेहरे और सत्ताधारी पार्टी पर बड़े बयान दिए।

 नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मीडिया से चर्चा में विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि अपने संवैधानिक अधिकार का जनता ने उपयोग किया। प्रदेश की जनता का आशीर्वाद बीजेपी को प्राप्त होगा। स्पष्ट बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। सबका सहयोग मिला। खास तौर पर बीजेपी को माता और बहनों का विशेष समर्थन मिला।

प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में किसी भी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी मिलेगी। वह मुख्यमंत्री बनेगा। विधायक दल के साथ संगठन तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा

उन्होंने कहा कि शराब के कारण अपराध बढ़े, जिसका सीधा असर माता और बहनों पर पड़ा। महिलाओं का रुझान बीजेपी की तरफ देखने मिला। 3 दिसंबर को मतगणना में बीजेपी का कमल खिलेगा। वहीं रमन सिंह सीटों को लेकर किए गए दावे पर सीएम बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि हमारा विश्वास बहुमत के लायक सीट होती है। वह बीजेपी को प्राप्त होगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments