भाजपा की जीत के दावे पर सीएम बोले- 3 दिसंबर को पता चल जाएगा 15 से ऊपर बढ़ेंगे या नहीं

भाजपा की जीत के दावे पर सीएम बोले- 3 दिसंबर को पता चल जाएगा 15 से ऊपर बढ़ेंगे या नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना हुए। वहां वे रोड शो और आमसभा को संबोधित कर शाम तक वापस लौट आएंगे। सीएम ने कहा कि- आज राजस्थान में प्रचार का आखिरी दिन है, राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बना हुआ है। फिर तेलंगाना में कार्यक्रम बन रहा है, वहां भी जाना है।

सीएम भूपेश आज राजस्थान दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पत्रकारों से बात की। सीएम भूपेश ने कहा कि, डॉ. रमन सिंह लगातार बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन जब रमन सिंह की लोकप्रियता चरम पर थी तब भी भाजपा 52 से ऊपर नहीं गई, अब 55 सीट तक कहां से जाएंगे। श्री बघेल ने कहा कि, 3 दिसंबर तक कार्यकर्ताओं को ढांढस बंधाने के लिए वे ऐसा कह रहे हैं। 3 दिसंबर को पता चल जाएगा 15 से ऊपर बढ़ेंगे या नहीं।

 जय शाह को बीसीसीआई का सचिव बनाए जाने पर उठाए सवाल

मीडिया के इस सवाल पर कि, अमित शाह ने कहा है कि गहलोत अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं, श्री बघेल ने कहा कि, अमित शाह के बेटे में क्या योग्यता है? जिन्हें बीसीसीआई का सचिव बनाया गया है। अमित शाह हमेशा अपने बेटे के बारे में सोचते हैं।

भाजपा वाले कुछ भी कर सकते हैं

: मीडिया के इस सवाल पर कि, क्या नतीजे आने के बाद कांग्रेस विधायकों को डराया धमकाया जा सकता है? सीएम श्री बघेल ने कहा- भाजपा वाले कुछ भी कर सकते हैं। जितना नीचे तक सोचेंगे, वहीं से इनकी सोच शुरू होगी। इनके नीचे जाने की कोई सीमा नहीं है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments