सड़क को जल्द पूर्ण किये जाने,आमजनता सड़क में,लगभग एक घंटे मुख्य चौक पर किये चक्काजाम,वाहनों  की लंबी कतार

सड़क को जल्द पूर्ण किये जाने,आमजनता सड़क में,लगभग एक घंटे मुख्य चौक पर किये चक्काजाम,वाहनों की लंबी कतार

भानुप्रतापपुर :  अधूरे सड़क को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला। नाराज प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ शुक्रवार को सड़क में उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग एक घंटे मुख्य चौक पर चक्काजाम करते हुए  मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वही चक्काजाम होने से चारो ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमा गई। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो जाये  इसलिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई थी। हालकि आश्वासन के बाद अस्थाई रूप से चक्काजाम स्थगित की गई। 

बता दे कि कच्चे से अंतागढ़ मार्ग पर कुल 43 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य हील ब्रो मेटेलिस कंट्रक्शन रायगढ़ कंपनी के द्वारा लागत राशि 158.82 करोड़ से कांग्रेस नेता कन्हैया लाल अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। तीन- चार माह से ही ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति किया जा रहा है।
सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर  जगह-जगह गड्ढे खोदकर गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। जिसके चलते आम नागरिक को धूल, मिट्टी व दुर्घटना के शिकार हो रहे।
चुकी यह कार्य लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर की देख रेख में कराए जा रहे है। कार्य मे तेजी व नियमित पानी के छिड़काव किये जाने को लेकर  ठेकेदार व अधिकारियों से मेल मुलाकात किया गया आवेदन  भो सौपे गए बावजूद कार्य मे कोई सुधार नही किया गया। जिसके चलते आज आम जनता ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। जनता की नाराजगी व ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन एवं ठेकेदार मौके पर उपस्थित होकर लोगो को आश्वासन दिया गया व माहौल को शांत किया गया। 

टी आई के ब्यानबाजी से लोगो मे आक्रोश 
 
मुख्य चौक पर चक्काजाम प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया ने प्रदर्शनकरियो से कहा कि चक्काजाम समाप्त करे नही तो आप सभी लोगो के पुराना फाइल खोलकर सभी को अंदर करने की धमकी दी, जिस पर लोग भड़क गए एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद, एवं ठेकेदार के दलाली करना छोड़ने की
नारे लगाए गए। लोगो मे आक्रोश मौहोल बिगड़े देख एसडीपीओ प्रशांत सिंह पैकरा घटना स्थल पर आकर लोगो को शांत करवाया। 
 
इस अवसर पर शिवसेना के चंद्र मौली मिश्रा ने कहा कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र के चारो ओर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। विगत कई माह से ठेकेदार के द्वारा सड़क को खोदकर रख दिया गया है। सड़क पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है। जिससे धूल मिट्टी से लोग परेशान हो गए है वही दुर्घटना के भी शिकार हो रहे है। प्रशासन एवं ठेकेदार के द्वारा नियमित पानी का छिड़काव एवं जल्द कार्य पूर्ण किये जाने के बाद चक्का जाम प्रदर्शन को अस्थाई रूप से स्थगित किया गया है। यदि अपने आश्वासन पर कार्य नही किये जाने की स्थिति में पुनः चक्काजाम किये जाने की बात कही गई। 

भाजपा से निखिल सिंह राठौर ने कहा कि ये चक्काजाम नही बल्कि बार-बार आवेदन निवेदन के बाद भी ठेकेदार व विभाग के द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण  लोग सड़क पर उतर आये है। यदि 10 दिसम्बर तक कार्य पूरा नही किया गया तो पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 
एसडीओपी प्रशांत सिंह पैकरा ने कहा कि ठेकेदार को बुलाकर पानी छिड़काव एवं कार्य को जल्द पूर्ण किये जाने की बात कही ठेकेदार के आश्वासन के पश्चात चक्का जाम को समाप्त किया गया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments