गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के आभार मेसेज वाली मैटर को हरिकिशन वर्मा सचिव द्वारा अपने मोबाईल व्हाट्सएप स्टैट्स पर लगाए जाने का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है।एक तरफ कलेक्टर ने मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर जिला पंचायत को निर्देश जारी करते हुए सचिव हरिकिशन को नोटिस देकर जवाब मंगाए गए हैं।वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिव हरिकिशन वर्मा को पद से मुक्त करने सहित बड़ी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से करते आ रहे हैं।इस मामले पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, कांग्रेस प्रत्याशी सन्दीप साहू ने बताया कि सचिव हरिकिशन वर्मा अपने पद का दुरुपयोग कर राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए भाजपा प्रत्याशी का जोर शोर से प्रचार प्रसार किये गए हैं जिसका ताजा उदाहरण उनके द्वारा अपने मोबाइल पर लगाए गए आभार मेसेज का स्टेटस है।
वहीं विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सचिव हरिकिशन वर्मा अपने आप को बचाने एवं जिला प्रशासन , कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित समूचे लोगों को गुमराह करने के लिए पुलिस थाना लवन में मोबाईल गुमने की शिकायत देने की जानकारी भी प्राप्त हुआ है।जबकि सच्चाई यही है कि सचिव हरिकिशन वर्मा के कारनामे में यह भी एक हिस्सा हो सकता है ।क्योंकि यदि हरिकिशन वर्मा का मोबाईल गुम हुआ होता तो मीडिया में खबर आने से पहले शिकायत आता लेकिन ऐसा नहीं है।एक खबर यह भी है कि हरिकिशन वर्मा अपने किसी रिश्तेदार के नाम से न्यूज़ का एजेंसी(आशी न्यूज़)कोलिहा के नाम से पिछले कुछ महीनों से संचालित करते आ रहा है।आभार मेसेज स्टेटस के बाद कुछ मिनटों में आशी न्यूज़ कोलिहा द्वारा प्रकाशित कुछ खबरों का हरिकिशन वर्मा के मोबाइल पर दिखना क्या यह प्रमाण नहीं हो सकता कि मोबाईल गुमने की शिकायत महज के गुमराह करने का हिस्सा हो?सुरेश कंवर उपसंचालक पंचायत विभाग बलौदाबाजार ने मीडिया को बताया कि सचिव हरिकिशन वर्मा नोटिस का जवाब दे दिया है, अब जवाब में क्या लिखा है यह तो जिला पंचायत सी ई ओ ही बता पायेंगे एवं कार्रवाई भी जिला पंचायत सी ई ओ ही करेंगे।अपने ऊपर लगे तमाम आरोपो को अस्वीकार करते हुए सचिव हरिकिशन वर्मा ने बताया कि वह बेकसूर है।उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है।
Comments