दंतेवाड़ा / बचेली: पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. (भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कष्यप (भापुसे) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया (भा.पु.से.) के कुषल मार्गदर्षन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार वर्मन (रा0प0ुसे0) के निर्देषानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जगरगुण्डा से कमारगुड़ा के मध्य निर्माणधीन सड़क की सुरक्षा एवं जिला दन्तेवाड़ा एवं सुकमा के सदहदी क्षेत्र के ग्राम बड़ेपल्ली, बेनपल्ली, परलगट्टा, गोंदपल्ली एवं उरसागल क्षेत्रांर्गत मुखबिर से मिली सूचना की तस्दीक हेतु थाना अरनपुर से दिनांक 21.11.2023 को डीआरजी, बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा, यंग प्लाटून सीआरपीएफ 231वी वाहिनी एवं सीआरपीएफ 231वी वाहिनी एफ/जी कंपनी की संयुक्त बल नक्सल गष्त, सर्चिंग हेतु ग्राम बेनपाल, गोंदपल्ली, परलगट्टा एवं बडे़पल्ली के जंगल पहाड़ी की ओर गष्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे।
गष्त सर्च कर वापसी के दौरान ग्राम बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच माओवादियों द्वारा अवैध स्वचालित हथियारों से फायरिंग किया गया जिसके जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी जंगल/पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सघन सर्च करने पर घटना स्थल से तपंचा (12बोर) 01 नग, 12 बोर राउण्ड 08 नग, ढपली 01 नग, जूता 01 नग, गुलेल 03 नग, नक्सली वर्दी 02 जोड़ी, पिट्टू 02 नग, बैटरी चार्ज 01 नग, बैटरी 01 नग, रेडियो 01 नग, टाॅर्च 01 नग एवं नक्सली साहित्य एवं अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामाग्री तथा दवाईयाॅ बरामद किया गया।
गस्त सर्चिंग वापसी के दौरान बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के बीच पहाड़ी/जंगली रास्ते पर माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाये गये प्रेषर आईईडी की चपेट में आने से 02 जवान घायल हुए, जिसमें बस्तर फाईटर्स के जवान रोषन हिकमी गम्भीर रूप से घायल होने पर तत्काल उचित ईलाज हेतू एयरलिफ्ट कर रायपुुर भेजा गया जिनकी स्थित सामान्य है।
Comments