15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 8 करोड़ किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त ट्रांसफर की. सरकार की ओर से किसानों को 18,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. 15वीं किस्त मिलने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि सरकार अगली किस्त का पैसा कब जारी करेगी.
16वीं किस्त का पैसा कब मिलेगा?
मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का पैसा फरवरी, 2024 से मार्च, 2024 के बीच जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने इस मामले में कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है, जिसके जरिए सरकार गरीब किसानों के खाते में हर साल तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है.
सरकार यह पैसा किसानों को खेती से जुड़े खर्चों के लिए देती है। इस योजना का लाभ कोई भी भूमिधरी किसान उठा सकता है। लेकिन वह किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों और ईपीएफओ सदस्यों आदि को भी योजना का लाभ नहीं मिल सकता है.
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची में नाम जांचने की विधि-
Comments