गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा में विगत दिनों चुनाव सम्पन्न होने के ठीक अगले दिन हरिकिशन वर्मा सचिव कोलिहा(लवन)निवासी द्वारा अपने मोबाईल व्हाट्सएप स्टेट्स पर कसडोल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के आभार मेसेज को स्टेटस पर लगाना भारी पड़ता हुआ दिख रहा है।कसडोल विधानसभा के कांग्रेस कार्यर्ताओं सहित प्रत्याशी सन्दीप साहू ने मामले की शिकायत कलेक्टर से किये जिस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सी ई ओ के माध्यम से सचिव को नोटिस देकर जबाव मांगा गया है,सुरेश कंवर उपसंचालक पंचायत विभाग बलौदाबाजार ने सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जवाब दे दिये हैं कि जानकारी बताया गया है,अब देखना यही होगा कि सचिव के जवाब पर जिला पंचायत सी ई ओ क्या कार्रवाई करेंगे।
फिलहाल अभी मामले पर उचित कार्रवाई होना शेष है जिसका इंतजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेसब्री से है।लेकिन कार्रवाई में विलंब होने से लोगों में मायूसी भी साफ झलक रहा है।मामला लगभग एक सप्ताह से ऊपर हो गया है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से सचिव का हौसला बुलंद नजर आ रहा है।इस मामले पर प्रत्याशी संदीप साहू ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि सचिव को पदमुक्त करना उचित कार्रवाई होगा।वहीं सचिव हरिकिशन वर्मा ने सभी आरोपो को असत्य बताया और कहा कि उन्होंने कोई भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार नहीं किया है।
जिला कलेक्टर चन्दन कुमार ने मीडिया को बताया कि इस मामले पर सचिव का जवाब रिपोर्ट आया है कि नहीं पता करते हैं, फ़िर कार्रवाई सुनिश्चित होगा।जिला पंचायत सी ई ओ नम्रता जैन ने मीडिया को बताया कि उनका जवाबी रिपोर्ट प्राप्त हुआ है जिसमें मोबाइल गुमने की बात सामने आया है जिसके लिए वह थाना में रिपोर्ट लिखाया है, अब उसके जवाबी रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है यह थाना से मामले की जानकारी ले रहे फिर उसके बाद उचित कार्रवाई होगी।
Comments