Google Pay ने बड़ा दी ग्राहकों की टेंशन, अब देना पडेगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज

Google Pay ने बड़ा दी ग्राहकों की टेंशन, अब देना पडेगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज

 गूगल पे भारत में इस समय फेवरेट UPI ऐप है जिस पर करोड़ों यूजर्स पैसे एक जगह से दूसरी जगह पर भेजते हैं। इसी बीच इस ऐप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसर गूगल पे ने अपने उन करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है। खबर ये है कि गूगल अब हर मोबाइल रिचार्ज करने पर 3 रुपए वसूलेगा PhonePe के साथ Paytm भी ग्राहकों से ट्रांजेक्शन फीस लेते हैं।

प्रीपेड रिचार्ज पर वसूलेगा ट्रांजेक्शन फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल उन ग्राहकों से ये चार्ज लेगा जो प्रीपेड रिचार्ज अपने फोन के लिए करेगा। इससे पहले गूगल पे की तरफ से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता था, लेकिन अब गूगल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। हालांकि अभी तक गूगल की तरफ से इसके लिए कोई भी ऐलान नहीं किया है। इसके लिए एक नियम हो सकता है कि अगर आप 100 रुपए से नीचे का रिचार्ज करते हैं तो कोई भी फीस आपसे नहीं ली जाएगी।

PhonePe के साथ Paytm पहले से चार्ज कर रहे हैं फीस

आपको बताते चलें कि इससे पहले फोन पे के साथ Paytm कई समय से ट्रांजेक्शन फीस रिचार्ज पर ले रहा है। इसलिए भी जरूरी था कि गूगल पे अपने नियमों में बदलाव करे। Times of India की रिपोर्ट के अनुसार 100 रुपए से 400 रुपए तक के ट्रांजेक्शन पर 2 रुपए प्रति यूजर्स चार्ज किया जाएगा। अगर वहीं 300 रुपए के रिचार्ज लगातार 3 बार किए जाते हैं तो फिर ट्रांजेक्शन फीस 3 रुपए की हो जाएगी।

ऐप में भी हो सकता है बदलाव

इसके अलावा इंडिया टुडे की रिपोर्ट की बात करें तो जब भी यूजर्स अपने प्रीपेड नंबर को रिचार्ज करेंगो तो इस ट्रांजेक्शन फीस के बारे में उन्हें बताया जाएगा। इसी बीच गूगल ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए ऐप में बदलाव भी किया है, लेकिन ये बदलाव क्या नवंबर 10 की अपडेट में शामिल है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। रिपोर्ट्स से ये भी पता चलता है कि ग्राहकों को उनकी फीस के बारे में हर ट्रांजेक्शन से पहले बता दिया जाएगा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments