गोलू कैवर्त लवन : कसडोल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी का आभार मेसेज को पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा अपने मोबाईल व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाना एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सचिव के विरुद्ध में जिला प्रशासन से शिकायत कर कार्रवाई किये जाने का मामला विगत दस दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है।जैसे तैसे मामले की गंभीरता को भांपते हुए जिला के संवेदनशील कलेक्टर चन्दन कुमार ने सचिव के नाम जिला पंचायत को निर्देश देते हुए नोटिस देकर जवाब मंगाए गए।नोटिस प्राप्तकर्ता आरोपी हरिकिशन वर्मा नोटिस का जवाब पेश किए कई दिन बीतने के बाद भी आरोपी के रिपोर्ट पर सूक्ष्मता से जिला पंचायत अभी तक जांच कर कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुँचने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है यो कहे कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सब्र का बांध टूटते जा रहा है।ऐसे में यदि जिला पंचायत कोई ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुचेगा तो निश्चित ही आने वाले दिनों में क्या स्थिति निर्मित होगी जिसकी परिकल्पना कोई नहीं कर सकता,क्योंकि मामला चुनाव से जुड़ा हुआ है और आदर्श आचरण संहिता का घोर उलंघ्घन के साथ साथ प्रथम दृष्टतया अनुशासन हीनता का मामला दिखता है लेकिन प्रशासन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुँच पाया है जिसके चलते जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर जनता का तरह तरह से प्रश्न चिन्ह लगता हुआ दिखाई दे रहा है।इस मामले पर कसडोल विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने मीडिया को बताते हुए कहा कि पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा के कारनामे लोकतंत्र के खतरा है किसी भी सरकारी कर्मचारी को ऐसी कार्यों में लिप्त रहना शोभा नहीं देता है।
मुरारी साहू ,नीरेंद्र क्षत्रिय, सुशील साहू, धनकुमार औधेलिया,बलराम कैवर्त ,लाल जी पटेल सहित कसडोल विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन को अविलंब पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा को उनके कारनामे के लिए पदमुक्त कर न्याय संगत कार्य करना चाहिए।सभी कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि यदि जिला प्रशासन चुनाव परिणाम से पहले आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत करने का विचार मीडिया के माध्यम से रखें गए हैं।सुरेश कंवर उपसंचालक पंचायत विभाग बलौदाबाजार ने मीडिया को बताया कि सचिव हरिकिशन वर्मा ने जबाब में मोबाइल गुमने का पावती लवन थाना का प्रस्तुत किये हैं, अब उसकी मोबाइल गुमने की शिकायत में कितना सच्चाई है यह पता लगाने के थाना लवन को लेटर भेजकर मामले की तह तक पहुँच रहे उसके बाद अंतिम कार्रवाई सुनिश्चित होगी।वंही सचिव हरिकिशन वर्मा ने निरन्तर एक ही बात कहते आ रहे हैं कि वह इस मामले में बेगुनाह है।थाना लवन से प्रधान आरक्षक नान्हू राम नवरंगे ने मीडिया को बताया कि मोबाईल मिलने की बात उन्हें मोबाईल गुमने के कुछ घंटे बाद बताया था लेकिन मोबाईल गुमने की पावती ए एस आई मोहित मलिक ने दिये हैं।ज्यादा जानकारी वहीं बता पाएंगे।कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू ने कहा कि सचिव हरिकिशन वर्मा को उनके कारनामे के लिए जिला प्रशासन से कार्रवाई करवाकर रहेंगे।
Comments