टुण्डरा : प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नगर टुण्डरा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चालू हो गया है अब तक 432.80 की खरीदी की जा कर 240 किंव परिवहन भी करा दिया गया है।अब कटाई जोरो पर जारी है अतः आगे किसानों की भीड बढेंगी।आज 27 किसानों का 1030किंव का टोकन जारी कर खरीदी कार्य किया जा रहा है।नोडल अधिकारी संजय कुमार जांगडे ने किसानों को साफ सफाई एवं मानक नमी प्रतिशत को ध्यान में रखते हुये टोकन कटा कर धान केन्द्र में लाने एवं ढेरी लगाने का सुझाव दिया।बारदाने अभी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है।नये निर्देश के परिपालन करते हुये 20 किंव प्रति एकड मात्रा में खरीदी की जा रही है।
समिति के मनोनित अध्यक्ष दिनेश देवांगन प्रतिदिन देख रेख करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश समिति के कर्मचारियों को देते हुये राज्य शासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये निर्वविवाद रूप से धान की खरीदी करने ,ब्यवस्थित स्टेंकिंग,शीघ्रता से परिवहन कराने सहित प्रत्येक किसानों को पर्याप्त बारदाना उपलब्धता बनाये रखने सुझाव दिये।पिछले वर्षो की भांति शून्य शार्टेज का लक्ष्य बनाये रखने हिदायत दिये।मौके पर समिति प्रबंधक रामा साहू,आपरेटर जागेश साहू,नन्दू साहू,भागवत साहू,कृषक दामोदर साहू,भीषण,मनहरण,नागराज,ललित कुमार,धरमलाल,राममोहन,आदि उपस्थित रहे।
Comments