छग में बारिश के साथ ठंड की वापसी, लोगों की छूट रही कंपकंपी, जानें कितना है तापमान

छग में बारिश के साथ ठंड की वापसी, लोगों की छूट रही कंपकंपी, जानें कितना है तापमान

रायपुर  :  छग में मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाली नमी युक्त हवा ने मौसम को बदल दिया है. शहर में दो दिनों से छाए बादलों ने शाम होने के बाद मध्यम रूप से बारिश कर दी है. बारिश के साथ ठंडक की वापसी हो रही है और लोगों को कंपकंपी महसूस हो रही है

बुधवार  के दिन पूरे प्रदेश में बादल छाए रहे थे. उसी प्रकार कल यानी मंगलवार को भी बादल छाए रहे. बादलों का मूड बरसने वाला था और सुबह कवर्धा इलाके में बारिश हुई. इसके बाद धीरे-धीरे वर्षा का दायरा बढ़ता गया. दोपहर बाद राजधानी रायपुर में भी धीमी बारिश ने काफी देर तक लोगों को भिगोया और तापमान तेजी से नीचे चला गया. मौसम में ठंडकता बढ़ गई और गर्म कपड़े पहनने के बाद भी लोगों की कंपकंपी छूटती रही.तापमान के मामले में अगले चौबीस घंटे में बड़ा बदलाव नहीं हुआ. दिन का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया

मध्य इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तापमान सामान्य से तीन डिग्री पारा नीचे गिर गया है। अब तो सुबह और शाम के समय घने कोहरे से विजिबलिटी में कमी हो रही है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुमान से उत्तर और मध्य इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments