जिला नाजिर अजय त्रिवेदी की भावभीनी विदाई

जिला नाजिर अजय त्रिवेदी की भावभीनी विदाई


गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : संयुक्त जिला कार्यालय में पदस्थ जिला नाजिर  अजय त्रिवेदी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के बाद आज शासकीय सेवा से निवृत्त हो गये। सँयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से श्री त्रिवेदी को भावभीनी बिदाई दी गई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उनके विभिन्न स्वत्वों की स्वीकृति पत्र की प्रति भी सौंपी गई। जिला प्रशासन परिवार की ओर से अपर कलेक्टर बी सी एक्का ने उनका शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई। अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का एवं अनुपम तिवारी ने बताया कि श्री तिवारी ने उनके योगदान एवं उत्कृष्ठ कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। सेवानिवृत्त त्रिवेदी ने विदाई सम्बोधन में अपनी सेवा काल के महत्वपूर्ण संस्मरण सुनाये और शासकीय सेवाकाल के सफलतापूर्ण संपन्न होने पर सभी सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

श्री तिवारी मूलत राज्य परिवहन विभाग के कर्मचारी रहे है। राज्य गठन सविलयन के बाद उनकी प्रतिनियुक्ति सन 2008 में राजस्व विभाग में हुई। इस दौरान उन्हें तहसील कार्यालय भाटापारा में सहायक ग्रेड 3 के रूप में हुई। इसके बाद 2016 से जिला कार्यालय में जिला नाजिर के रुप में अपनी सेवाएं देते हुए अधिवार्षिकी आयु आज पूर्ण की। इस तरह उन्होने लगभग  राजस्व विभाग में 15 वर्ष की सेवा पूर्ण की हैं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे, डिप्टी कलेक्टर अरुण सोनकर,जिला कोषालय अधिकारी के के दुबे,जिला सांख्यिकी अधिकारी सुमीत मेरावी, श्री त्रिवेदी परिवार के सदस्य सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण राजस्व विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments