गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी में संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान परिषद के छात्र, छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने रंगोली द्वारा संविधान के मूल उद्देश्यों को दर्शाया गया तथा गीत , कविता, भाषण के माध्यम से मानव जीवन एवं राष्ट्र के विकास में संविधान की महत्ता को उजागर किया गया। विभागाध्यक्ष श्रीमती तुलसी पैकरा ने डॉ भीमराव अम्बेडकर तथा संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान में राष्ट्र की एकता वह अखंडता के लिए संविधान की प्रासंगिकता पर संबोधित किया। अतिथि व्याख्याता डॉ कंचन गिलहरे ने संपूर्ण शासन व्यवस्था के लिए संविधान की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।साथ ही संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उर्वशी शर्मा तथा आभार मुकेश कुमार प्रजापति द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक आत्माराम वर्मा, एल एन जलहरे, कोमल कुमार देवांगन, वीरेन्द्र कुमार खरे,ईशाज्ञा मेश्राम, दीप्ति वर्मा, प्रियंका वर्मा,त्रयंबिका साहू,सुमन साहू,लंकेश्वरी साहू, रामकुमार साहू तथा राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र, छात्राएं आरती,छमिता,डागेश्वरी, देविका,दुर्गेश्वरी, पूजा, माधुरी,कौशिल्या,दीपक, परमेश्वर,गेंदराम, खिलेश्वरी, सुषमा,गिरधर,हर्ष, हेमंत, अनुपमा, कामिनी,किरण जांगड़े आदि उपस्थित थे।
Comments