जशपुर ब्यूरो/पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) : जशपुर जिले के पुलिस विभाग अंतर्गत एसडीओपी कार्यालय पत्थलगांव में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ रहे प्रताप नारायण सिंह सिदार द्वारा बीते गुरुवार को 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर अपने पद से सेवानिवृत्त हुये। सेवानिवृत्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हुये स.उ.नि. प्रताप नारायण सिंह सिदार को ससम्मान शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी के परिजन एवं कार्यालयीन स्टाॅफ भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें प्रताप नारायण सिंह सिदार वर्ष 1986 में जिला रायगढ़ तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति के पष्चात् बुनियादी प्रषिक्षण पीटीएस माना में प्राप्त किये। तत्पष्चात् रक्षित केन्द्र रायगढ़, थाना खरसिया, थाना कापू में वर्ष 1997 तक पदस्थ रहे। तत्पष्चात् स्थानांतरण पर रक्षित केन्द्र जशपुर आये एवं जिले के थाना जशपुर, थाना फरसाबहार, थाना आस्ता, थाना कांसाबेल, थाना पत्थलगांव में पदस्थ रहे। इनका अधिकतम सेवा विभिन्न अधिकारियों के रीडर के रूप में रहा है। इनका गृह ग्राम भाथूडांड़, थाना पत्थलगांव है।
उक्त विदाई समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक धुर्वेश जायसवाल, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, सूबेदार विकास कुमार नारंग, मुख्य लिपिक सेलेस्टीन बड़ा, एवं समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित थे।
Comments