गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार : लवन तहसील से 07 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत सरखोर स्थित मां सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय परिवार के सहयोग से आनंद मेला उत्सव का आयोजन किये गए थे।जहां बच्चों ने नाना प्रकार के पकवान सहित गुपचुप ,चाट, भेल ,चाउमीन ,बड़ा, समोसे, भजिया सहित अन्य सामग्रियों का दुकान लगाए थे।जहां कोई भी समान खरीदने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा विशेष टोकन से खरीदारी की प्रावधान बनाए गए थे।आसपास के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों सहित शिक्षक शिक्षिकाओ ने भी आनंद मेला उत्सव में सम्मिलित हुए।इसके अलावा ग्रामीण जनो की भी विशेष उपस्थिति देखने को मिला।बच्चे विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों को अपने अपने घर से बनाकर लाए थे।
उपभोक्ता को कोई भी समान खरीदने के लिए टोकन लेकर जाना पड़ता था उसके बाद जमा टोकन को सामग्री बेचने वाले स्कूली बच्चे टोकन के बदले रुपये प्राप्त करने की अनोखी परंपरा सबको आनंदित किये।उक्त सफल आयोजन में संचालक राकेश रोशन साहू ,प्राचार्य अंतराम साहू, सहायक प्राचार्य धनंजय साहू, शिक्षक शिक्षिकाओ में गोरेलाल कठोत्रे, रोहन कुमार तम्बोली, राजकुमार साहू,अमृत लाल साहू, प्रीतम पटेल,पुरुषोत्तम यादव, ईश्वरी प्रसाद वर्मा, श्रीमती पुष्पलता साहू, श्रीमती कमलेश पटेल, श्रीमती सरिता पाण्डेय, श्रीमती मोनिका साहू, सुश्री नेहा कैवर्त ,सुश्री आशा पटेल, सुश्री अमीषा पटेल, भृत्य श्रीमती रामकुमारी यादव एवं ड्राइवर सूरज कुमार साहू का सहित उक्त सभी लोगों योगदान रहा।
Comments