सचिव हरिकिशन वर्मा के खिलाफ कार्रवाई में विलंब होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी तेज हो रहा है,लेकिन कलेक्टर पर है भरोसा..

सचिव हरिकिशन वर्मा के खिलाफ कार्रवाई में विलंब होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी तेज हो रहा है,लेकिन कलेक्टर पर है भरोसा..

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : कसडोल विधानसभा में सुर्खियों की बात करें तो लोगों को जितना चुनाव के नतीजे की उत्सुकता है ठीक वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा के खिलाफ कार्रवाई होने की उत्सुकता है लेकिन अभी तक आरोपी सचिव हरिकिशन वर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से कांग्रेस नेता सहित कार्यकर्ताओं में जिला पंचायत उपसंचालक के कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं  सहित कार्यकर्ताओ में गुस्सा पनप रहा है आखिर शिकायत के 14 दिन बीतने के बाद भी आरोपी हरिकिशन वर्मा को प्रथम दृष्टया निलंबित क्यों नहीं किये गए, जांच के नाम पर आरोपी को बचने का खुला अवसर दे दिये गए हैं कि बात शिकायत कर्ता कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू, हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार ने मीडिया के माध्यम से कहा है।गौरतलब हो आरोपी हरिकिशन वर्मा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरिकिशन वर्मा कसडोल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान तिथि के पहले एवं बाद में प्रचार प्रसार कर आदर्श आचार संहिता का उलंघ्घन कर नियमों को ठेंगा दिखाया गया है जिसका ताजा प्रमाण हरिकिशन वर्मा ने अपने मोबाइल व्हाट्सएप स्टेटस पर भाजपा प्रत्याशी के आभार मेसेज को लगाकर सबको दिखाते रहा है।

इसके अलावा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में प्रत्याशी के पक्ष में अखबार में प्रकाशित खबर को स्वयं वायरल कर उनके पक्ष में प्रचार प्रसार करने का लगातार प्रमाण देकर आदर्श आचरण संहिता नियमों को बौने साबित करने का मनमानी करते रहा है। आरोपी हरिकिशन वर्मा के उक्त कृत्यों को साक्ष्य प्रमाण के साथ कांग्रेस प्रत्याशी सहित कार्यकर्ताओं ने जिला बलौदाबाजार के जनहितैषी कलेक्टर के पास शिकायत कर सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए फरियाद किये हैं।साथ ही लगातार कई अखबारों में उक्त मामले की खबर लगातार छप रहा है।जिससे मामले की गम्भीरता को संज्ञान में लेकर जिला पंचायत को कार्रवाई करने का कलेक्टर ने निर्देश दिए, लेकिन जिला पंचायत ने प्रथम दृष्टया सचिव को निलंबित करने के स्थान पर उन्हें नोटिस देकर जबाब मंगाए गए हैं जिससे सचिव को बचने का अवसर प्राप्त हुआ और इस अवसर का सचिव ने लाभ उठाते हुए मोबाईल गुमने की शिकायत लवन थाना को देकर पावती प्राप्त कर लिए लेकिन कुछ घंटे बाद मोबाईल मिल जाने की बात भी आरोपी ने लवन थाना को बताया जिससे सचिव की गतिविधियों का संदेह जगजाहिर हुआ।आरोपी सचिव ने जिला पंचायत को जवाब में मोबाइल गुमने एवं सिम चोरी होने का लिखित जवाब देकर गुमराह करने का पूरा पूरा कहनी रच डाला है।

क्या वाकई में उसका मोबाइल का गुमने, सिम चोरी होने की शिकायत ,चन्द घण्टे बाद मोबाईल मिलने की बात महज एक हवा हवाई है या इससे पीछे आरोपी का कोई सोचा  समझा प्लान का हिस्सा है ताकि कार्रवाई से बचा जा सके।फिलहाल जांच के हर बिंदुओं से ही साबित होना तय है और आरोपी पर कार्रवाई होना भी तय है लेकिन कब होगी कार्रवाई यह सवाल कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओ सहित आम जनमानस के मन में रोजाना उठ रहा है।थाना लवन ने भी अपनी रिपोर्ट सी ई ओ जिला पंचायत के नोटिस पर भेज दिए हैं।10-12 दिन शिकायत अवधि बीतने के बाद जब कार्रवाई नहीं हो रहा था तो एक बार फिर कांग्रेस नेता मुरारी साहू, नारायण मांझी ने 29 नवम्बर को जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सी ईओ से लिखित आवेदन देकर आरोपी हरिकिशन को उनके पद से मुक्त करने की मांग किये गए हैं।जिला प्रशासन आरोपी हरिकिशन के कृत्यों पर गाज कब गिराएगा सबको इंतजार है।लोग कयास लगाए जा रहे हैं नई सरकार का चुनाव परिणाम आने के बाद शत प्रतिशत कार्रवाई देखने को मिलेगा।आरोपी हरिकिशन वर्मा ने मीडिया के सभी चैनल, सभी न्यूज़ वेबसाइटों एवं अखबारों के माध्यम से कहा कि वह निर्दोष है।उसका उक्त मामले में कोई लेना देना नहीं है, मोबाइल वाकई में गुम हो गया था।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments