बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार  : संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.11.2023 को पिडिता ने थाना कसडोल उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि सन् 2022 अप्रैल में से शादी में ग्राम सेमरिया गयी थी। तब आरोपी अर्जुन साहू 25 वर्ष साकिन कोसमसरा सेमरिया से जान पहचान हुआ, आपस मे बातचीत करते थे। तब आरोपी द्वारा मै तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर, बोलता था। सन 2022 माह अप्रैल में सेमरिया में थी, घर में कोई नही था। उसी समय अर्जुन साहू आया और बोला कि तेरे से प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर पीडिता से शारीरिक संबंध बनाया और पीडिता के घर मे भी आरोपी के द्वारा शारीरिक संबंध बनाया तथा ग्वालियर ले जाकर होटल मे भी मांग मे सिंदुर भरकर शादी कर लिया हु कहकर झासे मे लेकर लगातार 01 माह तक शारीरिक संबंध बनाया है। सांथ ही आरोपी अपने घर सेमरिया में दिनांक 11.11.2023 से 13.11.2023 तक रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।

कि रिपोर्ट पर अपराध धारा का पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना दौरान आरोपी अर्जुन साहु पिता छकलाल साहु उम्र 25 साल साकिन सेमरिया थाना कसडोल को आज दिनाक 02.12.2023 के 12.10 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments