टीएस सिंहदेव पीछे, दूसरे राउंड में सीएम भूपेश इतने हजार वोट से पीछे

टीएस सिंहदेव पीछे, दूसरे राउंड में सीएम भूपेश इतने हजार वोट से पीछे

रायपुर :  छत्तीसगढ़ विधानसभा की काउंटिंग शुरू हो गयी है। शुरूआती रूझान में कांग्रेस और भाजपा में बराबर की टक्कर दिख रही है। डाक मत पत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद अब एवीएम से मतों की काउंटिंग शुरू हो गई है. रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों में पोस्टल बैलेट के अब तक आए रुझान में भाजपा पांच सीटों में आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस केवल दो सीटों में आगे है.

पाटन विधानसभा क्षेत्र द्वितीय चरण
भाजपा के विजय बघेल 11069
कांग्रेस के भूपेश बघेल 10585
अब तक कुल मतों की गिनती 22724

रायपुर जिले के 7 विधानसभा में कौन कहां आगे
रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत (भाजपा) आगे
रायपुर उत्तर – पुरंदर मिश्रा (भाजपा) आगे
रायपुर दक्षिण – बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) आगे
रायपुर ग्रामीण – पंकज शर्मा (कांग्रेस) आगे
धरसींवा – अनुज शर्मा (भाजपा) आगे
आरंग – डॉ. शिव कुमार डहरिया (कांग्रेस) आगे
अभनपुर – इंद्रकुमार साहू (भाजपा) आगे

सीट राजिम
राउंड 03
कांग्रेस आगे 3090 मत
अमितेश शुक्ल आगे

3–सीट—बिन्दाँनवागढ
राउंड— तिसरा
आगे 2055 मत से काग्रेस -आगे*

कुल काग्रेस 4546 अगे मत

रायपुर ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़ में 60 सीटों का रुझान आया

कांग्रेस 27 सीट और बीजेपी 31 सीट पर आगे

सीपीआई और हमर राज पार्टी 1-1 सीट पर आगे

दंतेवाड़ा ब्रेकिंग
राउंड 2
दंतेवाड़ा विधानसभा सभा के नतीजे
बीएसपी केशव नेताम 335
बीजेपी चैतराम आतमी 3831
कांग्रेस छविंद्र कर्मा 2481
आप बल्लू भवानी 284
Jccj बेला तेलाम 131
सीपीआई भीमसेन 185
अनूप नाग निर्दलीय 151/619
नोटा 821
13843
बीजेपी के प्रत्याशी चैतराम अटामी कांग्रेस के छविंद्र कर्मा से 2296मतों से आगे चल रहे है।
आधिकारिक घोषणा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments