छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली बहुमत तो रमन, साव, विजय बघेल और ओपी चौधरी सीएम के प्रबल दावेदार

छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली बहुमत तो रमन, साव, विजय बघेल और ओपी चौधरी सीएम के प्रबल दावेदार

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने और सरकार बनने की स्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह समेत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल और पूर्व आइएएस व भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी सीएम के प्रबल दावेदार होंगे।

सभी वर्ग में सीएम के बड़े चेहरे

प्रदेश में सामान्य वर्ग से आज भी चार बड़े चेहरे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का नाम आता है। अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी से बड़े चेहरों में बिलासपुर सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, दुर्ग सांसद विजय बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, युवा नेता ओपी चौधरी का नाम आता है।

एसटी वर्ग:

प्रदेश में लगातार आदिवासी मुख्यमंत्री की भी मांग होती रही है । ऐसे में अनुसूचित जनजाति(एसटी) वर्ग से प्रदेश में बड़े चेहरे में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी व युवा नेता में पूर्व मंत्री केदार कश्यप का नाम पहले आता है।

एससी वर्ग:

अनुसूचित जाति(एससी) वर्ग से पार्टी के पास ज्यादा विकल्प नहीं है इस वर्ग से फिलहाल पूर्व मंत्री डा.कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहिले का नाम आता है। हालांकि इस बार भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए बिना ही चुनाव लड़ेगी।

छत्तीसगढ़ में भी सामूहिक नेतृत्व का ही फार्मूला काम आएगा। यानी भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के 15 वर्षों के विकास कार्यों को लेकर जनता के पास जाएगी लेकिन नेतृत्व सामूहिक ही होगा। पिछली बार मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के चेहरे पर पार्टी ने दांव खेल था।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments