राजिम विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू और कांग्रेस सरकार के वर्तमान में रहे विधायक अमितेश शुक्ल के बीच चुनाव का नतीजा आ गया जिसमे भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने कड़ी टक्कर देते हुए प्रचंड बहुमत 11903 वोटों से अमितेश शुक्ल को परास्त किया । आपको बता दें की मतगणना शुरू हुई जिसमे 5 राउंड तक अमितेश शुक्ल अपनी बढ़त बनाए हुए थे ,पर 6 वे राउंड के नतीजे आने के बाद से भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू जीत के परिणाम आते तक बढ़त बनाए रखे और अमितेश शुक्ल के पिछले बार के विधानसभा की 58 हजार की जीत का खाई पाटते हुए 11911 वोटों से जीत दर्ज किया ।
बिंद्रा नवागढ़ भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी के 517 वोटों से हारने का गम भी राजिम विधानसभा की जीत ने भरपाई कर दिया है ।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड बहुमत और रोहित साहू की जीत से गरियाबंद जिले में उत्सव का रूप ले लिया है,।भाजपा कार्यकर्ताओं में जीत को लेकर बेहद उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू स्थानीय और धाकड़,मिलनसार नेता है जिसकी जीत पर पूरा विधानसभा में जश्न का माहौल है ।
Comments