छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चे का सूपड़ा साफ, भाजपा को 54 तो कांग्रेस को 35 सीटों पर मिली जीत

छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चे का सूपड़ा साफ, भाजपा को 54 तो कांग्रेस को 35 सीटों पर मिली जीत

छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है. इस बार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का सूपड़ा साफ हो गया है. वहीं भाजपा ने 54 और कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं पाली तानाखार सीट से गोडवाना गणतंत्र पार्टी को जीत मिली है. इस बार 90 विधानसभा सीटों में से 19 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के महिला प्रत्याशियों ने बाजी मारी है.

जानिए वोट शेयर के अनुसार किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट मिला

AAAP – 0.93%
BJP – 46.31%
BSP – 2.02%
CPI – 0.41%
CPI(M) – 0.04%
INC – 42.17%
JCCJ – 1.25%
LJP – 0.00%
LJPRV – 0.01%
NOTA – 1.28%
SP – 0.04%
Other – 5.54%

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुआ था मतदान

पहले चरण के 20 सीटों में 223 उम्मीदवार

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों में 7 नवंबर को मतदान हुआ था. 20 सीटों में कुल 223 उम्मीदवार हैं, जिनमें 198 पुरूष और 25 महिला हैं.

20 विधानसभा सीट- पंडरिया , कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा.

दूसरे चरण के 70 सीटों में 958 उम्मीदवार

दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों में 17 नवंबर को मतदान हुआ. सभी 70 सीटों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं.

70 विधानसभा सीट- भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments