छ.ग. में हल्की बारिश और ठंड की जोरदार एंट्री , जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

छ.ग. में हल्की बारिश और ठंड की जोरदार एंट्री , जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

रायपुर  : बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के कम होने और हवा की दिशा बदलकर पूर्वी होने के बाद 24 घंटे में 3 डिग्री तापमान बढ़ गया है।यही वजह है की छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में हल्की बारिश की वजह से ठंड ने जोरदार एंट्री कर ली है। सुबह और शाम कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग से सूचना मिली कि प्रदेश में और ज्यादा ठंड पड़ने वाली है।

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान मिचौंग में तब्दील हो गया है। यह सोमवार को उत्तरी तमिलनाडु तट पर पहुंच सकता है। मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) रविवार को बताया कि तूफान पुडुचेरी से लगभग 250 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, चेन्नई से 230 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, नेल्लोर से 350 किमी दक्षिणपूर्व में केंद्रित है।सके बाद 110 किमी प्रति घंटे तक की गति के साथ मिचौंग मंगलवार को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकरा सकता है। इसकी अधिकतम गति 100 किमी प्रति घंटे तक होगी। प्रेट्र के अनुसार हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में 21 टीमें तैनात की हैं। आठ अतिरिक्त टीमों को रिजर्व में रखा गया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments