बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का तहलका देखने को मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 3 दिन ही हुआ है और इन तीन दिनों में फिल्म ने कमाई के मामले में भी बढ़िया कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने भारत में वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है और 3 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. ये फिल्म के लिए बड़ी बात है. अब इस फिल्म के मुकाबले विक्की कौशल की सैम बहादुर ने कितना कमाया, आइये जानते हैं.
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर की एनिमल ने तीसरे दिन यानी रविवार को बंपर कमाई की है. तीन दिनों में रविवार के दिन उम्मीद के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन काफी ज्यादा रहा. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 72.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ओपनिंग डे पर एनिमल ने 63.8 करोड़ की कमाई की थी. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 66.27 करोड़ रहा था. मतलब फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है. भारत में फिल्म का कलेक्शन 202.57 करोड़ हो गया है.
विक्की कौशल का हाल कैसा?
वहीं इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म सैम बहादुर की बात करें तो एनिमल के सामने इस फिल्म का कलेक्शन फीका पड़ता नजर आ रहा है. इस फिल्म के भी तीन दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. सैम बहादुर ने तीन दिनों में 25.55 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 9 करोड़ कमाए थे. तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 10.30 करोड़ कमा चुकी है.
एनिमल के सामने विक्की कौशल की सैम बहादुर की एक भी नहीं चल रही. फिल्म कम बजट में बनी है और इस हिसाब से इसका कलेक्शन इतना भी बुरा नहीं है. लेकिन अगर तुलना एनिमल से करें तो ये फिल्म कॉम्पिटिशन में कहीं भी खड़ी नजर नहीं आ रही है. सैम बहादुर में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की जोड़ी नजर आई है. वहीं एनिमल में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स भी हैं.
Comments