हिन्दू धर्म में सोमवार के दिन महादेव की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन शिवलिंग में महादेव स्वयं मौजूद रहते हैं. अगर विधि विधान के साथ उनका पूजन किया जाए तो वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर कामना को पूरी करते हैं. महादेव के पूजन के दौरान उन्हें बेलपत्र जरूर अर्पित की जाती है. कहा जाता है कि बेलपत्र अर्पित करने से महादेव बहुत जल्दी खुश होते हैं. अगर आपके पास बेलपत्र न हो, तो आप चढ़ी हुई बेलपत्र को धोकर महादेव को फिर से अर्पित कर सकते हैं. महादेव इससे भी संतुष्ट हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेलपत्र में ऐसा क्या है, जो वो महादेव को इतनी प्रिय है? यहां जानिए इसके बारे में.
ऐसी मान्यता है कि बेलपत्र औषधीय गुणों का खजाना है. कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान विषपान करके महादेव के शरीर में विष के प्रभाव से असहनीय जलन और पीड़ा हो रही थी, तब देवी देवताओं ने उनकी पीड़ा को शांत करने के लिए कई चीजें अर्पित की थीं. बेलपत्र भी उनमें से एक थी. बेलपत्र में विष को समाप्त करने का गुण होता है. जब महादेव को बेलपत्र खिलाया गया तो कुछ समय में उनके शरीर में विष का प्रभाव कम होने लगा. इसके बाद महादेव को बेलपत्र अति प्रिय हो गई. तब से आज तक उनकी पूजा में बेलपत्र चढ़ाई जाती है.
बेलपत्र में मौजूद हैं ये औषधीय गुण
Comments