दंतैल हाथी ने युवक को पटककर पैरों से कुचलकर मार डाला

दंतैल हाथी ने युवक को पटककर पैरों से कुचलकर मार डाला

जशपुर  : जशपुर वन परिक्षेत्र से सीतापुर क्षेत्र में घुसे हाथी ने सोमवार सुबह ग्राम एरंड में युवक को कुचल दिया। मृत युवक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह सुबह जंगल किनारे घूम रहा था। उक्त हाथी को वन अमले ने बीती रात ही खदेड़कर जशपुर क्षेत्र में पहुंचाया था। वहां से हाथी सुबह वापस लौट गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना ग्राम एरंड से बेनई जाने वाले मार्ग की है। जशपुर क्षेत्र से सीतापुर वन परिक्षेत्र में घुसे जंगली हाथी ने सोमवार सुबह जंगल किनारे घूम रहे युवक कलेश्वर नागवंशी (35) पर हमला कर दिया। दंतैल हाथी ने युवक को पटककर पैरों से कुचलकर मार डाला। रविवार रात ही वन विभाग के अमले ने बतौली क्षेत्र के सलेयाडीह जंगल में भटक रहे इस दंतैल हाथी को जशपुर जंगल में खदेड़ा था।

सोमवार सुबह जंगल किनारे गए लोगों ने कलेश्वर नागवंशी का शव पड़ा देखा और सूचना वन अमले को दी। युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लाया गया,जहां से पीएम पश्चात् शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रेंजर विजय कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। दल से बिछड़कर उक्त दंतैल हाथी बतौली के सलेयाडीह जंगल में घूम रहा था। उसे रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे जशपुर सीमा तक खदेड़ा गया था। वन अमला वहां से वापस लौटा को कुछ घंटों बाद हाथी भी वापस सीतापुर रेंज में घुस आया। हाथी अब भी एरंड के जंगल में डटा हुआ है। वन अमले ने लोगों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments