जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों हमलावर सुखदेव सिंह गोगामेडी के साथ एक कमरे में बैठे हुए थे. फिर एकाएक दोनों सोफे से उठकर सुखदेव सिंह पर गोली चलाने लगते हैं. यह देख वहां बैठे अन्य लोग समह जाते हैं. 20 सेकंड के अंदर ही इन बदमाशों ने अपनी पूरी की पूरी मैगजीन ही खाली कर दी. सुखदेव सिंह की हत्या का वीडियो दिल दहला देने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, जवाबी फायरिंग में एक हमलावर नवींन शेखवात की मौत हो गई है. दरअसल, दोनों हमलावर जब हत्या करने के बाद बाहर की तरफ भाग रहे थे, तभी दोनों पर सुखदेव सिंह गोगामेडी के गनमैन ने फायरिंग कर दी. इन दोनों ने भी गनमैन नरेंद्र पर फायरिंग की, जिससे नरेंद्र के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद भी नरेंद्र फायरिंग करता रहा, जिससे एक हमलावर नवींन शेखवात मौके पर ही ढेर हो गया.
10 मिनट तक बातचीत की, फिर मारी गोली
वहीं दूसरा हमलावर भागने में सफल रहा. हमलावर ने सड़क पर पहले तो एक कार लूटने की कोशिश की. जब उसमें सफल नहीं हो पाया तो एक स्कूटी सवार को गोली मारकर स्कूटी लेकर फरार हो गया. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि दोनों हमलावरों ने पहले सुखदेव सिंह गोगामेडी से 10 मिनट बातचीत की, यानी कि हमलावर सुखदेव सिंह गोगामेडी के जानकार थे.
लॉरेंस गैंग से मिली थी जान से मारने की धमकी
वहीं श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी है. सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. श्याम नगर में दाना पानी रेस्टोरेंट के पीछे ही सुखदेव सिंह गोगामेडी का घर था, जहां पर ये वारदात हुई. बता दें कि पूर्व में सुखदेव सिंह गोगामेडी को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस विश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने ये धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद सुखदेव सिंह ने जयपुर पुलिस ज्ञापन देकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.
पूर्व CM वसुंधरा राजे ने जताया दुख
वहीं सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दुख जताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि, “राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. यह प्रदेश की लचर कानून-व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करे.”
Comments