टुण्ड्रा : भाटापारा विधान सभा 46 के नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक इंद्रकुमार साव जी से राजमहंत पी के घृतलहरे रिटायर्ड कृषि अधिकारी का राह चलते सौजन्य मुलाकात कसडोल में आकस्मिक रुप से हुआ । 11316 मतों से भाजपा के दिग्गज नेता शिवरतन शर्मा से विजयी होने पर बधाई देते हुये कुशलक्षेम पूछा।वर्तमान सत्ता परिवर्तन पर चर्चा भी हुआ।भेंट मुलाकात के दौरान अशोक टंडन एवं जगजीवन नवरंगे संवादता कसडोल,राजू साहू,विमल अजय भी साथ रहे सभी ने इंद्रसाव जी को कांग्रेस से जीत के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।
Comments