नई दिल्ली : डॉ भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि हैं. बाबा साहेब अंबेडकर को संविधान निर्माता ने नाम से भी जाने जाते है. उन्होंने समाज के शोषितों और वंचितों लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. भीमराव आंबेडकर की आज पुण्यतिथि है. 6 दिसंबर को देशभर में डॉ भीमराव राव अंबेडकर की याद में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है.
इसी को लेकर देशभर के नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. इनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम शामिल है. छत्तीसगढ़ के कई राजनेताओं ने भी भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
द्रौपदी मुर्मू-
डॉ भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू में सोशल साइट X पर लिखा – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बाबासाहेब डॉ. बी.आर. को पुष्पांजलि अर्पित की। अम्बेडकर अपने महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद भवन लॉन, नई दिल्ली में।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव राव अंबेडकर को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ –
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की है, उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए लिखा – ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धेय बाबा साहब का संपूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना व लोक-कल्याण के लिए समर्पित रहा। बाबा साहब को कोटि-कोटि नमन!
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह-
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा- भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि व कोटिश: नमन। बाबा साहेब के संघर्ष की शक्ति ने समाज में वंचितों को सशक्त करने की दिशा में अद्भुत प्रयास किए और सर्वकल्याण की उनकी सोच ने भारतीय संविधान को भी मजबूती और महानता प्रदान कर वंचितों को वरदान स्वरूप एक नव भारत प्रदान किया है। #BabaSahebAmbedkar
राहुल गाँधी –
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है, उन्होंने सोशल साइट X पर बाबा साहेब का एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा – बाबासाहेब अम्बेडकर का जीवन और उनका संदेश मुझे हर दिन सभी नागरिकों के लिए न्याय के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
सरोज पांडेय-
भाजपा की राष्ट्रीय महिला नेत्री सरोज पांडेय ने भी सोशल मीडिया X पर अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. उन्होंने लिखा, “संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.”
कांग्रेस नेता दीपक बैज-
छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी डॉ भीमराव राव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा, “संविधान शिल्पी ‘भारत रत्न’ स्व. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.”
Comments