अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित लोक सभा क्षेत्र जांजगीर 3 में कुल 8 विधान सभा जांजगीर,अकलतरा,सक्ती,
चंद्रपुर,जैजैपुर,पामगढ,कसडोल एवं बिलाईगढ समाहित है।विधान सभा चुनाव में परिवर्तन की लहर के दौर में भी इस लोक सभा के सभी प्रत्याशी कांग्रेस से विजयी हुये हैं जो कि गौरव का विषय है।यही लोक सभा क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी का अभेद गढ भी रहा है जो कि धीरे धीरे घटते हुये इस चुनाव में पूरी तरह बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन जीरो रह गया है।सभी आठों विधान सभा में कांग्रेस का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से रहा है।कसडोल से संदीप साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड,बिलाईगढ से कविता प्राण लहरे जिला पंचायत सदस्य,पामगढ से शेषराज हरबंश,अकलतरा से राघवेंन्द्र सिंह,जांजगीर से ब्यास कश्यप,सक्ती से चरणदास महंत,जैजैपुर से बालेश्वर साहू,एवं चंद्रपुर विधान सभा से रामकुमार यादव सहित सभी ने कांग्रेस से जीत हासिल किये है।
इस अभूतपूर्व जीत के लिये राज महंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे रिटायर्ड कृषि अधिकारी ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनां दी है।आप को बताते चलें कि राजमहंत पुलस्त्य कुमार घृतलहरे नगर टुण्डरा निवासी ने कांग्रेस पार्टी से बिलाईगढ विधान सभा के लिये टिकिट मांग किये थे किन्तु कविता प्राण लहरे को टिकिट मिलने पर पूरे लगन एवं मेहनत से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने में अपनी महति भूमिका अदा किये हैं। आने वाले लोक सभा चुनाव में कांग्रेस का झंडा इस लोक सभा में अवश्य लहरेगा।
Comments