आचार संहिता उलंघ्घन के आरोपी हरिकिशन वर्मा पर आखिर जिला पंचायत कार्रवाई में देरी क्यों कर रहा है?जिला पंचायत सी ई ओ मामले पर कब लेंगे सुध

आचार संहिता उलंघ्घन के आरोपी हरिकिशन वर्मा पर आखिर जिला पंचायत कार्रवाई में देरी क्यों कर रहा है?जिला पंचायत सी ई ओ मामले पर कब लेंगे सुध

 

गोलू कैवर्त ब्यूरो हेड बलौदाबाजार :कसडोल विधानसभा में चुनाव सम्पन्न होने के पहले एवं बाद में इसी विधानसभा के कोलिहा निवासी सचिव हरिकिशन वर्मा जो कि सकरी पंचायत में पदस्थ है उन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत, जिला कलेक्टर को सचिव के विरुद्ध साक्ष्य प्रमाण पेश कर कार्रवाई की मांग किये हैं।जिस पर कार्रवाई अभी भी लटका हुआ है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीडिया एवं कलेक्टर को किये शिकायत पत्र में कहा कि आरोपी सचिव हरिकिशन वर्मा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान प्रचार प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर नियमों की धज्जियां उड़ाया है इतना ही नहीं आरोपी भाजपा प्रत्याशी के आभार सन्देश को भी अपने मोबाइल व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाते हुए सबको दिखाया साथ ही जिला प्रशासन सहित चुनाव आयोग की नियमों को दरकिनार किये गए हैं।आरोपी के विरुद्ध में जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के इतने दिनों बाद भी आखिर जिला पंचायत सी ई ओ कोई कार्रवाई निर्णय क्यों नहीं ले रहा है।इससे शिकायत कर्ता एवं बलौदाबाजार जिला के लोगों का जिला पंचायत के कार्रवाई पर संदेह निर्मित हो रहा है।आखिर एक नियमों को ठेंगा दिखाने वाले सरकारी कर्मचारी सचिव को क्यों बचाया जा रहा है यदि नहीं तो फिर कार्रवाई में इतना देरी क्यों?यह सवाल शिकायत कर्ता कांग्रेस नेता मुरारी साहू, उपसरपंच लाटा नारायण मांझी, धनकुमार औधे लिया सहित आम जनमानस ने मीडिया के माध्यम से कहा है लेकिन इन्ही शिकायत कर्ताओं को बलौदाबाजार जिला के संवेदनशील एवं जनहितैषी कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्णय पर शत प्रतिशत भरोसा है उक्त मामले पर ऐतिहासिक फैसला लेने के लिए कलेक्टर जिला पंचायत सी ई ओ को निश्चित ही अविलंब निर्देश देंगे।फिलहाल उक्त मामले में अंतिम निर्णय कब निकलेगा का इंतजार हर कोई टकटकी निगाहें से आंखे खोलकर बैठा है।

एक सच्चाई कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि आरोपी हरिकिशन वर्मा पूर्व में भी कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही शासनकालो में निलंबित किये जा चुके हैं फिर ऐसे भ्रष्टाचारी सचिव पर मेहरबानी क्यों कर रहे हैं ऐसे में समय रहते ऐसे आरोपी पर कठोर कार्रवाई नहीं होने से मनोबल बढ़ा हुआ है।आगे मुरारी साहू ने कहा कि आरोपी सचिव को पदमुक्त कर न्यायहित फैसला जिला प्रशासन को निश्चित करने की बात कहा गया है।वहीं अपने ऊपर लगे आरोप से इंकार करते हुए सचिव हरिकिशन वर्मा ने मीडिया को बताया कि वह किसी भी प्रत्याशी का प्रचार प्रसार नहीं किये हैं नहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये हैं कि बात कह।जिला पंचायत बलौदाबाजार के पंचायत उपसंचालक सुरेश कंवर ने कहा कि सभी कार्रवाई रिपोर्ट पूर्ण हो गई है जो भी निर्णय लेने का अधिकार जिला पंचायत सी ई ओ लेंगे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments